अजमेर: पशुपालन डेयरी गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने दावा किया है कि प्रदेश में भजनलाल सरकार ने विभिन्न योजनाओं और अपने कार्य से हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है. उनका दावा है कि हर वर्ग के लोग उपचुनाव की सभी सीटों पर भाजपा को विजयी बनाएंगे. गुरुवार को मंत्री तीर्थ नगरी पुष्कर में थे. यहां जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पशुपालकों से बातचीत भी की.
मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में आने वाले पशुपालकों को बेहतर सुविधा मिले और उन्हें मेले में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी पुष्कर में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. धार्मिक प्रयोजन से आने वाले तीर्थ यात्रियों और देशी-विदेशी पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा मिल सके. इस दिशा में प्रशासन तैयारी की है. दीपावली के बाद कार्तिक स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों की आवक पुष्कर में ज्यादा होती है. इसलिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है.
महंत के सवाल को टाल गए मंत्री कुमावत: ब्रह्मा मंदिर में बातचीत के दौरान मंत्री जोराराम कुमावत से ब्रह्मा मंदिर में महंत की नियुक्ति को लेकर सवाल किया गया. लेकिन इस सवाल से मंत्री ने पल्ला झाड़ लिया. ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद मंत्री कुमावत मेला क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मेले में पशुपालक के साथ-साथ दूरदराज से व्यापारी भी आते हैं. पशुपालकों को उनके पशुओं की अच्छी कीमत मिले और व्यापारियों को भी अच्छे दाम में उन्नत नस्ल के पशु मिलें, यही उम्मीद लेकर सब यहां आते हैं.
पढ़ें: Rajasthan: पुष्कर पशु मेला 2024 : सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने कसी कमर, एसपी ने लिया जायजा
अब पशुपालक को मिलते हैं 20 हजार: मंत्री ने बताया कि ऊंट पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार पहले 10 हजार रुपए दिया करती थी. इसे बढ़ाकर अब 20 हजार रुपए कर दिया गया है. पशुपालक को यह राशि ऊंटनी के पहले बच्चा होने पर दी जाती है. उन्होंने बताया कि ऊंटनी के दूध से बने उत्पादों को बेचने के लिए पहले जगह नहीं थी, लेकिन अब बीकानेर डेयरी ऊंटनी के दूध से बने उत्पाद बेच रही है. बीकानेर डेयरी पशुपालकों से ऊंटनी का दूध भी खरीद रही है.
2027 में किसानों को दिन में मिलेगी बिजली: जोराराम कुमावत ने कहा कि वर्तमान में किसानों को 6 घंटे बिजली दी जा रही है. वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिल रही है. इसमें जरा सी भी कटौती नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भजनलाल सरकार का दावा है कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी. रात को किसानों को खेत में नहीं जाना पड़े और उन्हें किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना पड़े, इसके लिए विशेष कर बिजली पर सरकार काम कर रही है.