नागौर. शहर के मानासर चौराहे पर एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना में घायल युवक मौके पर ही अचेत हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को राजकीय जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि, घायल युवक का नाम बबलू है और वह माणकपुर गांव का रहने वाला है.
वहीं बबलू का कहना है कि, बुखार होने के कारण वह गांव से नागौर जांच करवाने आया था. जिस दौरान वह चौराहे पर एक दुकान में चाय पीने रुका. तभी वहां पहुंचे कुछ युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट की. उसका कहना है कि, बदमाश उसके गले से चेन भी खींचकर ले गए.
पढ़ें: अजमेर: सेना की वर्दी पहन दरगाह परिसर में घुसा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सौंपा
बता दें कि, फिलहाल इस घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. घायल बबलू ने यह भी कहा कि, हमले में शामिल दो-तीन युवकों को वह पहचानता है. वहीं घटना को लेकर पुरानी रंजिश होने की बात से उसने इनकार किया है.