नागौर. कोतवाली थाने में आरोपी रामवीर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उसे भर्ती कराया. उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया. वहीं शनिवार को आरोपी की कोर्ट में पेशी थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी रामवीर को एंबुलेंस सहित कोर्ट ले जाना बेहतर समझा. कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में आरोपी की पेशी एंबुलेंस में सवार रहते ही करवाई.
जिसके बाद अदालत के आदेश अनुसार आरोपी रामवीर को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया. इधर रामवीर के साथ ही गिरफ्तार हुए दो अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने कोर्ट से रिमांड की मांग की. इस पर कोर्ट ने उन्हें 2 दिन के रिमांड पर सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी से कई और वारदातों के खुलने की संभावना है.
गौरतलब है कि पूर्व उपसभापति रूप सिंह पवार विजय वर्गीय और हनुमान प्रसाद मांगीलाल ने गत 27 नवंबर की रात को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सभापति मांगीलाल निर्वाचित होने की खुशी में माही दरवाजा स्थित गणेश मंदिर में दर्शन करने गए थे. जहां भीड़ में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी जेब से रुपए चुरा लिए. इनपुट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए किशनगढ़ से आरोपीयों को गिरफ्तार किया था. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी रामवीर को पुलिस अब उसके उपचार के बाद ठीक होने पर फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.