रामगंजमंडी (कोटा). चेचट थाना क्षेत्र में 8 अगस्त को धाइ पूरा गांव बंदूक की फायरिंग और कुल्हाड़ी से हमला कर दो युवकों को गम्भीर घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से बंदूक और कुल्हाड़ी भी जप्त की गई है.
बता दें कि यह घटना 8अगस्त की है. घायल रंगलाल ने बताया कि उसके बड़े भाई रामलाल पर तीन युवकों ने बंदूक व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. जिसमें रंगलाल के दाएं पैर में बंदूक की गोली लग गई थी. और वह गंभीर रुप से घायल हो गया था. वहीं, इस हमले में उसके भाई को भी सिर में गंभीर चोटें आईं थी. वे रात में राव मोहल्ला टंकी चौराहे पर टहल रहे थे. जहां तीन युवकों के साथ कहासुनी हुई, और उन्होंने रंगलाल ऊपर बंदूक से फायर कर दिया. आरोपी रंगलाल के बड़े भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर फरार हो गए थे. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें झालावाड़ अस्पताल लाया गया था.
ये पढ़ें: पुलिस की शर्मनाक हरकत, किसान को बेरहमी से पीटा
डिप्टी मंजीतसिंह ने बताया कि रंगलाल और उसके भाई रामलाल के ऊपर बंदूक और कुल्हाड़ी से किये गए हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें हेमराज व परसराम को न्यायालय में पेश किया गया. आगे मामले में अनुसंधान जारी है.