ETV Bharat / bharat

अश्लील कमेंट मामला: जयपुर में भी रणवीर अलाहबादिया और समय रैना पर केस, शो बंद करवाने की मांग - RANVEER ALLAHABADIA

अश्लील टिप्पणी के मामले में जय राजपुताना संघ की शिकायत पर जयपुर के साइबर थाने में रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज हुई है.

जयपुर में रणवीर अलाहबादिया और समय रैना पर केस
जयपुर में रणवीर अलाहबादिया और समय रैना पर केस (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 12:32 PM IST

जयपुर : युट्यूबर रणवीर अलाहबादिया द्वारा एक शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील टिप्पणी के मामले को लेकर जयपुर में भी दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में यह केस जीरो नंबर एफआईआर के तौर पर सोमवार शाम को दर्ज हुआ है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए मुंबई की खार थाना पुलिस को भेजा है. जय राजपुताना संघ की शिकायत पर रणवीर अलाहबादिया व उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही शो को बंद करवाने की मांग भी रखी गई है. वहीं, एक मामला झोटवाड़ा थाने में दर्ज हुआ है.

साइबर पुलिस थानाधिकारी श्रवण कुमार के अनुसार, जय राजपुताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने रणवीर अलाहबादिया और उनकी टीम की ओर से शो में आपत्तिजनक व अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस शिकायत में शो को बंद करवाने की भी मांग रखी है. इस शिकायत में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और जयप्रीत सिंह पर सार्वजनिक मंच और डिजिटल माध्यम पर आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- रणवीर इलाहबादिया की गिरफ्तारी पर रोक, माता-पिता पर टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी फटकार

संस्कृति-परंपराओं का अपमान, भावनाओं को ठेस : इस शिकायत में कहा गया है कि इस शो में माताओं और बहनों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. भद्दी टिप्पणियां की गई हैं. इसके साथ ही पेरेंट्स को लेकर जो टिप्पणी की गई, उससे संस्कृति और परंपराओं का अपमान हुआ है. आमजन की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह शो समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. जिससे युवाओं पर भी गलत असर पड़ रहा है. आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही शो को बंद करने की मांग भी रखी गई है.

झोटवाड़ा थाने में भी दर्ज करवाया मुकदमा : शो में अश्लील और भद्दी टिप्पणियों को लेकर जयपुर के झोटवाड़ा थाने में भी समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और उनकी टीम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जनसमस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि इस तरह के शो समाज में गंदगी फैला रहे हैं. ऐसे में इस तरह के कंटेंट वाले शो को तुरंत बंद करवाया जाना चाहिए. उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की है.

जयपुर : युट्यूबर रणवीर अलाहबादिया द्वारा एक शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील टिप्पणी के मामले को लेकर जयपुर में भी दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में यह केस जीरो नंबर एफआईआर के तौर पर सोमवार शाम को दर्ज हुआ है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए मुंबई की खार थाना पुलिस को भेजा है. जय राजपुताना संघ की शिकायत पर रणवीर अलाहबादिया व उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही शो को बंद करवाने की मांग भी रखी गई है. वहीं, एक मामला झोटवाड़ा थाने में दर्ज हुआ है.

साइबर पुलिस थानाधिकारी श्रवण कुमार के अनुसार, जय राजपुताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने रणवीर अलाहबादिया और उनकी टीम की ओर से शो में आपत्तिजनक व अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस शिकायत में शो को बंद करवाने की भी मांग रखी है. इस शिकायत में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और जयप्रीत सिंह पर सार्वजनिक मंच और डिजिटल माध्यम पर आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- रणवीर इलाहबादिया की गिरफ्तारी पर रोक, माता-पिता पर टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी फटकार

संस्कृति-परंपराओं का अपमान, भावनाओं को ठेस : इस शिकायत में कहा गया है कि इस शो में माताओं और बहनों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. भद्दी टिप्पणियां की गई हैं. इसके साथ ही पेरेंट्स को लेकर जो टिप्पणी की गई, उससे संस्कृति और परंपराओं का अपमान हुआ है. आमजन की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह शो समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. जिससे युवाओं पर भी गलत असर पड़ रहा है. आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही शो को बंद करने की मांग भी रखी गई है.

झोटवाड़ा थाने में भी दर्ज करवाया मुकदमा : शो में अश्लील और भद्दी टिप्पणियों को लेकर जयपुर के झोटवाड़ा थाने में भी समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और उनकी टीम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जनसमस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि इस तरह के शो समाज में गंदगी फैला रहे हैं. ऐसे में इस तरह के कंटेंट वाले शो को तुरंत बंद करवाया जाना चाहिए. उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.