ETV Bharat / state

NEET UG 2025: फॉर्म फिलिंग के दौरान इन कैंडिडेट को आ रही समस्या, NTA से लगाई गुहार - NEET UG 2025

NEET UG 2025 के लिए आवेदन जारी हैं, अंतिम तिथि 7 मार्च है. यूपी बोर्ड छात्रों को फॉर्म में दिक्कत आ रही है.

NEET UG 2025: फॉर्म फिलिंग के दौरान इन कैंडिडेट को आ रही समस्या
NEET UG 2025: फॉर्म फिलिंग के दौरान इन कैंडिडेट को आ रही समस्या (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 11:34 AM IST

कोटा : नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. अभी तक 6.40 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को हो रही समस्याराजीव गांधी नगर में NTA के फॉर्म फिलिंग सेंटर संचालित करने वाले पंकज खंडेलवाल ने बताया कि यूपी बोर्ड के छात्रों को फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है. फॉर्म में परीक्षा पास और देने वाले बोर्ड की सूची में यूपी बोर्ड का नाम उपलब्ध नहीं है, जबकि अन्य सभी बोर्डों के नाम दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को 'अदर्स बोर्ड' (Others Board) विकल्प चुनकर यूपी बोर्ड का नाम लिखना पड़ रहा है. इस कारण कुछ छात्र परेशान हो रहे हैं, लेकिन उन्हें समझाया जा रहा है कि इससे कोई समस्या नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- नीट यूजी 2025 : धीमी चल रही है ऑनलाइन आवेदन की रफ्तार, आ रही डॉक्यूमेंट अपलोड करने में समस्या

उम्मीदवारों को मिलेगा करेक्शन का मौका : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, इस बार JEE MAIN 2025 की आवेदन तिथि नहीं बढ़ाई गई थी, इसलिए NEET UG 2025 के लिए भी आवेदन की तिथि बढ़ने की संभावना कम है. हालांकि, NTA ने 9 से 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन का अवसर दिया है. कैंडिडेट्स को यह साफ कहा है कि उम्मीदवार नवीनतम पासपोर्ट फोटो, पते का प्रमाण व स्कैन किए गए हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे, इसमें गलती नहीं करें.

कोटा : नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. अभी तक 6.40 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को हो रही समस्याराजीव गांधी नगर में NTA के फॉर्म फिलिंग सेंटर संचालित करने वाले पंकज खंडेलवाल ने बताया कि यूपी बोर्ड के छात्रों को फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है. फॉर्म में परीक्षा पास और देने वाले बोर्ड की सूची में यूपी बोर्ड का नाम उपलब्ध नहीं है, जबकि अन्य सभी बोर्डों के नाम दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को 'अदर्स बोर्ड' (Others Board) विकल्प चुनकर यूपी बोर्ड का नाम लिखना पड़ रहा है. इस कारण कुछ छात्र परेशान हो रहे हैं, लेकिन उन्हें समझाया जा रहा है कि इससे कोई समस्या नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- नीट यूजी 2025 : धीमी चल रही है ऑनलाइन आवेदन की रफ्तार, आ रही डॉक्यूमेंट अपलोड करने में समस्या

उम्मीदवारों को मिलेगा करेक्शन का मौका : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, इस बार JEE MAIN 2025 की आवेदन तिथि नहीं बढ़ाई गई थी, इसलिए NEET UG 2025 के लिए भी आवेदन की तिथि बढ़ने की संभावना कम है. हालांकि, NTA ने 9 से 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन का अवसर दिया है. कैंडिडेट्स को यह साफ कहा है कि उम्मीदवार नवीनतम पासपोर्ट फोटो, पते का प्रमाण व स्कैन किए गए हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे, इसमें गलती नहीं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.