अजमेरः राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) प्री परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम के तहत 21 हजार 539 अभ्यार्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है. वहीं, 1680 अभ्यर्थियों को पांचवा विकल्प नहीं भरने पर उन्हें परीक्षा से अयोग्य घोषित किया गया है.
परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी. आयोग ने 18 दिन में परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वहीं, आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. आयोग के अनुसार 17 से 18 जून 2025 तक मुख्य परीक्षा किया जाना प्रस्तावित है. आरएएस प्री परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी को हुआ था. 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.
कट ऑफ मार्क्स जारीः आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्री परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में सफल रहे 21 हजार 539 अभ्यार्थियों के रोल नंबर आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. साथ ही वर्ग वार कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणामस्वरूप इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. कोई अभ्यार्थी विज्ञापन के नियमों और शर्तों के अनुसार निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता है तो आयोग किसी भी स्तर पर उसकी पात्रता को निरस्त कर देगा. उन्होंने बताया कि कोर्ट में कतिपय याचिका विचाराधीन होने के कारण दो अभ्यर्थियों का परिणाम फील्ड कर में रखा गया है.
पढ़ें : सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा, सोशियोलॉजी का परिणाम जारी, 296 अस्थाई रूप से सफल घोषित - RPSC
1680 अभ्यर्थी अयोग्य घोषितः मेहता ने बताया कि परीक्षा के जारी किए गए विस्तृत विज्ञापन के तहत ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्नों के विकल्प भरने के संबंध में विशेष निर्देश दिए गए थे. 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी पांचवे विकल्प का चयन अभ्यर्थियों ने नही किया. ऐसे में 1600 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया है. बता दें कि आयोग की ओर से वास्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न का पांचवां विकल्प दिया जाता है. इसमें यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो उसे पांचवें विकल्प अनुत्तरित प्रश्न का चयन कर ओएमआर शीट पर गोले को भरना होता है. किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रश्न अंक का 1/3 भाग काटने और 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन न करने पर अभ्यर्थी को संबंधित परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किए जाने का प्रावधान भी आयोग की ओर से किया गया है.
1096 पदों के लिए होगी मेंस परीक्षाः आयोग ने पूर्व में 733 पदों का विज्ञापन जारी किया था. इसके बाद पदों की संख्या में 363 पदों की वृद्धि की गई. 1096 पदों के लिए मेंस परीक्षा होगी. आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. आयोग के अनुसार 17 से 18 जून 2025 को परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है.