कोटा. जिले में मंगलवार को चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से जीआरपी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और डोडा चूरा बरामद किया है. त्यौहारो को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है. जिस दौरान आरोपी तस्कर के पास से पुलिस ने साढ़े 13 किलों डोडा चूरा और अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है.
पढ़ें- अजमेर : वार्ड उपचुनाव परिणाम घोषित-बीजेपी के वार्ड में कांग्रेस और कांग्रेस के वार्ड में बीजेपी ने फहराया परचम
बता दें कि जीआरपी पुलिस ने कोटा जंक्शन पर ट्रेन में जांच की तो उनहें जांच के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मंगलराम बताया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ और डोडा चूरा बरामद किया गया. पुलिस ने अंबाला निवासी 22 वर्षीय मंगलाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां उसे दो दिन की रिमांड पर भेजा है.