ETV Bharat / state

IIT संस्थानों का रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी, 28 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी रिपोर्टिंग - जोसा काउंसलिंग 2023

देश के 23 आईआईटी संस्थानों की बी-टेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक व डुएल-डिग्री कोर्सेज की सीट आवंटन प्रक्रिया में सफल विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग की तारीखें जारी कर दी गई है. जिसमें 28 जुलाई से रिपोर्टिंग शुरू होगी जो कि 11 अगस्त तक अलग-अलग आईआईटी में जारी रहेगी.

JoSAA 2023 Schedule
IIT संस्थानों का रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 5:45 PM IST

कोटा. जोसा काउंसलिंग 2023 के माध्यम से देश के 23 आईआईटी संस्थानों की बी-टेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक व डुएल-डिग्री कोर्सेज की सीट आवंटन प्रक्रिया में सफल विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग की तारीखें जारी कर दी गई है. जोसा 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह रिपोर्टिंग शेड्यूल उपलब्ध है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी दिल्ली ने सफल विद्यार्थियों को 28 जुलाई को रिपोर्ट करना होगा. वहीं, अन्य आईआईटी संस्थानों में रिपोर्टिंग की यह प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक जारी रहेगी. आईआईटी गोवा की रिपोर्टिंग तारीख 11 अगस्त है.

फाइनल राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को : आईआईटी संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री सीटों का राउंड 6 के तहत आवंटन 26 जुलाई को होगा. आईआईटी सिस्टम की सीटों के आवंटन का यह फाइनल राउंड होगा. देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी संस्थानों की सीट आवंटन प्रक्रिया में सफल विद्यार्थी संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के लगातार संपर्क में रहें.

पढ़ें : JoSAA Counselling 2023 : नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में फैला भ्रम, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग पर क्वेरी के लिए नहीं दिया समय

आईआईटी में रिपोर्टिंग डेट :

आईआईटी - तारीख

बॉम्बे - 31 जुलाई से 4 अगस्त

दिल्ली - 28 जुलाई

कानपुर - 8 अगस्त

मद्रास - 29 जुलाई

खड़गपुर - 1 से 3 अगस्त

रुड़की - 1 अगस्त

बीएचयू - 7 अगस्त

भुवनेश्वर - 5 अगस्त

भिलाई - 2 अगस्त

धनबाद - 5 अगस्त

धारवाड़ - 3 अगस्त

गांधीनगर - 31 जुलाई

गुवाहाटी - 30 जुलाई

गोवा - 11 अगस्त

हैदराबाद - 2 अगस्त

इंदौर - 1 अगस्त

जम्मू कश्मीर - 31 जुलाई

जोधपुर - 31 जुलाई

मद्रास - 29 जुलाई

मंडी - 5 अगस्त

पलक्कड़ - 8 अगस्त

पटना - 4 अगस्त

रोपड़ - 30 जुलाई

तिरुपति - 5 अगस्त

कोटा. जोसा काउंसलिंग 2023 के माध्यम से देश के 23 आईआईटी संस्थानों की बी-टेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक व डुएल-डिग्री कोर्सेज की सीट आवंटन प्रक्रिया में सफल विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग की तारीखें जारी कर दी गई है. जोसा 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह रिपोर्टिंग शेड्यूल उपलब्ध है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी दिल्ली ने सफल विद्यार्थियों को 28 जुलाई को रिपोर्ट करना होगा. वहीं, अन्य आईआईटी संस्थानों में रिपोर्टिंग की यह प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक जारी रहेगी. आईआईटी गोवा की रिपोर्टिंग तारीख 11 अगस्त है.

फाइनल राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को : आईआईटी संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री सीटों का राउंड 6 के तहत आवंटन 26 जुलाई को होगा. आईआईटी सिस्टम की सीटों के आवंटन का यह फाइनल राउंड होगा. देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी संस्थानों की सीट आवंटन प्रक्रिया में सफल विद्यार्थी संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के लगातार संपर्क में रहें.

पढ़ें : JoSAA Counselling 2023 : नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में फैला भ्रम, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग पर क्वेरी के लिए नहीं दिया समय

आईआईटी में रिपोर्टिंग डेट :

आईआईटी - तारीख

बॉम्बे - 31 जुलाई से 4 अगस्त

दिल्ली - 28 जुलाई

कानपुर - 8 अगस्त

मद्रास - 29 जुलाई

खड़गपुर - 1 से 3 अगस्त

रुड़की - 1 अगस्त

बीएचयू - 7 अगस्त

भुवनेश्वर - 5 अगस्त

भिलाई - 2 अगस्त

धनबाद - 5 अगस्त

धारवाड़ - 3 अगस्त

गांधीनगर - 31 जुलाई

गुवाहाटी - 30 जुलाई

गोवा - 11 अगस्त

हैदराबाद - 2 अगस्त

इंदौर - 1 अगस्त

जम्मू कश्मीर - 31 जुलाई

जोधपुर - 31 जुलाई

मद्रास - 29 जुलाई

मंडी - 5 अगस्त

पलक्कड़ - 8 अगस्त

पटना - 4 अगस्त

रोपड़ - 30 जुलाई

तिरुपति - 5 अगस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.