कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) का आयोजन 24 जनवरी से शुरू होगा. परीक्षा 31 जनवरी तक 7 दिन तक चलेगी. इस बीच गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को विद्यार्थियों को अवकाश मिलेगा. बीती 12 जनवरी तक हुए ऑनलाइन आवेदन में करीब 91,5000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जो बीते साल से 43,000 ज्यादा है.
ओरिजनल से ही चलेगा काम- इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के पहले अपने डाक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे, ताकि परीक्षा में उनकी आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके. शिक्षा नगरी कोटा के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को जेईई मेन जनवरी परीक्षा के प्रवेश पत्रों का बेसब्री से इंतजार है. इन सभी विद्यार्थियों को ओरिजनल आई-डी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, स्कूल आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक या कोई अन्य स्वयं की फोटो आईडी आवश्यकरूप से तैयार रखनी चाहिए.
8 फोटोग्राफ जरूरी- JEE Main 2022 में कई विद्यार्थी ऐसे देखने में आए जिन्होंने ओरिजनल आईडी की जगह आईडी की फोटो कॉपी या मोबाइल में फोटोआईडी के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश किया और उन्हें वहां परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया गया. विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय आवेदन के दौरान लगाए गए फोटो को साथ में ले जाना होता है. ऐसे में विद्यार्थियों को कम से कम आठ फोटोग्राफ जो उन्होंने आवेदन में अपलोड किए हैं, आवश्यक रूप से रखने चाहिए, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में उनके दो फोटोग्राफ उपयोग में आएंगे. इसके अतिरिक्त यही फोटोग्राफ उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान प्रवेश के समय भी मांगा जाएगा.
पढे़ं- JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स
नेक सलाह बायोलॉजिकल क्लॉक पर!- अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा सात दिनों में 14 शिफ्टों में संपन्न होगी. प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य परीक्षा होनी है. ऐसे में विद्यार्थियों को शेष दिनों में इसी समय पर परीक्षा के माहौल के साथ 3 घंटे एक स्थान पर बैठकर रियल टाइम सवाल हल करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. ऐसा करने से विद्यार्थियों की सीमित समय में प्रश्नों को हल करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है. साथ ही उन्हें अपनी परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में सुविधा होगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को इन दो स्लॉट के समय में अपनी बॉयलोजिकल क्लॉक को कुछ इस तरीके से प्रबंधित करना चाहिए कि वे इस समय अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें.