कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मतदान करने के लिए कोटा दक्षिण स्थित स्प्रिगडेल्स स्कूल पहुंचे, जहां वो आम मतदाता की तरह कतार में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किए. वहीं, मतदान के बाद ईटीवी भारत से रूबरू हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा, ''मैं लोकसभा स्पीकर जरूर हूं, लेकिन यहां अपने मतदान के कर्तव्य को निभाने के लिए आया हूं. यही वजह है कि मैं एक आम नागरिक की तरह कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.'' इस दौरान उन्होंने वोटिंग करने आए युवाओं से बातचीत भी की. इसके अलावा बुजुर्ग और महिलाओं से भी उन्होंने उनका हाल चाल जाना. उसके बाद पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो गए.
बढ़ना चाहिए मतदान प्रतिशत : इस दौरान उन्होंने कहा, ''मतदान का प्रतिशत बढ़ाना चाहिए. इससे लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता है और अधिक मतदान होने से भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा.'' आगे उन्होंने युवा मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा, ''अब मिलीजुली सरकारों का समय निकल गया है. अब एक ही पार्टी को बहुमत देना सही है, क्योंकि इससे स्थिरता आती है.''
-
संसदीय क्षेत्र कोटा में राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान किया। इस दौरान मतदान केंद्रों में आमजन का जो उत्साह देखने को मिला, वह प्रशंसनीय है। मेरा सभी से आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं।#kota #election2023 #Rajasthan pic.twitter.com/SF8WcwiCCj
— Om Birla (@ombirlakota) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संसदीय क्षेत्र कोटा में राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान किया। इस दौरान मतदान केंद्रों में आमजन का जो उत्साह देखने को मिला, वह प्रशंसनीय है। मेरा सभी से आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं।#kota #election2023 #Rajasthan pic.twitter.com/SF8WcwiCCj
— Om Birla (@ombirlakota) November 25, 2023संसदीय क्षेत्र कोटा में राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान किया। इस दौरान मतदान केंद्रों में आमजन का जो उत्साह देखने को मिला, वह प्रशंसनीय है। मेरा सभी से आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं।#kota #election2023 #Rajasthan pic.twitter.com/SF8WcwiCCj
— Om Birla (@ombirlakota) November 25, 2023
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार संग किया मतदान, कहा- इस बार हमारी गारंटियों का विश्वास करेगी जनता
उन्होंने कहा, ''हम दुनिया में सबसे सशक्त लोकतंत्र हैं. मतदान करना व लोकतंत्र के प्रति आस्था रखना यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है. वहीं, मतदान से राज्य की निर्णायक सरकार को जनता चुनती है. इसीलिए सरकार चुनने में मतदाताओं की भूमिका अहम रहती है.'' बिरला ने कहा, ''भारत में मतदाता अपने मन के विचारों की अभिव्यक्ति करता है. मतदाता विचारों के साथ ही विचारधारा की अभिव्यक्ति के लिए भी स्वतंत्र है. ऐसे में मेरी सभी से यही अपील है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.''