ETV Bharat / state

यूआईटी ने कृषि भूमि की प्लाटिंग पर कसा शिकंजा, खरीददारों को जागरूक करने के लिए लगाए बोर्ड

यूआईटी पिछले दो दिनों से लगातार अभियान चलाकर कृषि भूमियों पर लोगों को जागरुक करने के लिए यूआईटी की टीम बोर्ड लगा रही है और लोगों को सूचित कर रही है कि वे यहां प्लाट नहीं खरीदें. आम आदमी सस्ते के चक्कर में प्लाट ले लेते है, बाद में वे यूआईटी आकर परेशान होते हैं.

kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 9:06 PM IST

कोटा. नगर विकास न्यास ने कृषि भूमियों पर कॉलोनी काट रहे लोगों पर शिकंजा कस दिया है. यूआईटी के अधिकारियों के निर्देश पर पिछले दो दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कृषि भूमियों पर लोगों को जागरुक कराने के लिए यूआईटी की टीम बोर्ड भी लगा रही है और लोगों को सूचित कर रही है कि वे यहां प्लाट नहीं खरीदें.

यूआईटी ने कसा शिकंजा

यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि शहर के आसपास कृषि भूमि में लगातार कॉलोनी कट रही है. आम आदमी सस्ते के चक्कर में यहां प्लानिंग काटने वाले लोगों के चक्कर में फंस रहे हैं. जिसके बाद में वे यूआईटी आकर परेशान होते हैं. इसलिए सीआई आशीष भार्गव को यह बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र के साथ मिलकर 19 कॉलोनियों में बोर्ड लगाए हैं.

यह भी पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: भीलवाड़ा में मिट्टी से बनी 600 प्रतिमाएं की जा रहीं वितरित

इन कॉलोनियों में नांता स्थित गुरुधाम ग्रीन, अलकनंदा ग्रीन, बालिता एरिया की गोमती बिहार, श्रीनाथ स्पेशल, श्रीनाथ रेजिडेंसी, श्रीनाथ नगर, वर्धमान नगर, विस्तार योजना, वर्धमान एंक्लेव, धनलक्ष्मी नगर, बूंदी रोड की अलकनंदा एक्सटेंशन, केशोरायपाटन रोड की विनायक नगर, प्रताप नगर, श्रीनाथ विहार, नया खेड़ा की नीलकंठ धाम और नीलकंठ धाम शामिल है.

कोटा. नगर विकास न्यास ने कृषि भूमियों पर कॉलोनी काट रहे लोगों पर शिकंजा कस दिया है. यूआईटी के अधिकारियों के निर्देश पर पिछले दो दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कृषि भूमियों पर लोगों को जागरुक कराने के लिए यूआईटी की टीम बोर्ड भी लगा रही है और लोगों को सूचित कर रही है कि वे यहां प्लाट नहीं खरीदें.

यूआईटी ने कसा शिकंजा

यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि शहर के आसपास कृषि भूमि में लगातार कॉलोनी कट रही है. आम आदमी सस्ते के चक्कर में यहां प्लानिंग काटने वाले लोगों के चक्कर में फंस रहे हैं. जिसके बाद में वे यूआईटी आकर परेशान होते हैं. इसलिए सीआई आशीष भार्गव को यह बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र के साथ मिलकर 19 कॉलोनियों में बोर्ड लगाए हैं.

यह भी पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: भीलवाड़ा में मिट्टी से बनी 600 प्रतिमाएं की जा रहीं वितरित

इन कॉलोनियों में नांता स्थित गुरुधाम ग्रीन, अलकनंदा ग्रीन, बालिता एरिया की गोमती बिहार, श्रीनाथ स्पेशल, श्रीनाथ रेजिडेंसी, श्रीनाथ नगर, वर्धमान नगर, विस्तार योजना, वर्धमान एंक्लेव, धनलक्ष्मी नगर, बूंदी रोड की अलकनंदा एक्सटेंशन, केशोरायपाटन रोड की विनायक नगर, प्रताप नगर, श्रीनाथ विहार, नया खेड़ा की नीलकंठ धाम और नीलकंठ धाम शामिल है.

Intro:यूआईटी पिछले 2 दिनों से लगातार अभियान चलाकर कृषि भूमियों पर लोगों को चेताने के लिए यूआईटी की टीम बोर्ड लगा रही है और लोगों को सूचित कर रही है कि वे यहां प्लाट नहीं खरीदें. आम आदमी सस्ते के चक्कर में यहां प्लानिंग काटने वाले लोगों के चक्कर में फंस रहे हैं. बाद में वे यूआईटी आकर परेशान होते हैं.Body:कोटा.
नगर विकास न्यास ने कृषि भूमियों पर कॉलोनी काट रहे लोगों पर शिकंजा कस दिया है. यूआईटी के अधिकारियों के निर्देश पर पिछले 2 दिनों से लगातार अभियान जारी है. जिसके तहत कृषि भूमियों पर लोगों को चेताने के लिए यूआईटी की टीम बोर्ड लगा रही है और लोगों को सूचित कर रही है कि वे यहां प्लाट नहीं खरीदें.
यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि शहर के आसपास कृषि भूमि में लगातार कॉलोनी कट रही है. आम आदमी सस्ते के चक्कर में यहां प्लानिंग काटने वाले लोगों के चक्कर में फंस रहे हैं. बाद में वे यूआईटी आकर परेशान होते हैं. इसलिए सीआई आशीष भार्गव को यह बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र के साथ मिलकर 19 कॉलोनियों में बोर्ड लगाए हैं.Conclusion:इन कॉलोनियों में नांता स्थित गुरुधाम ग्रीन, अलकनंदा ग्रीन, बालिता एरिया की गोमती बिहार, श्रीनाथ स्पेशल, श्रीनाथ रेजिडेंसी, श्रीनाथ नगर, वर्धमान नगर, विस्तार योजना, वर्धमान एंक्लेव, धनलक्ष्मी नगर, बूंदी रोड की अलकनंदा एक्सटेंशन, केशोरायपाटन रोड की विनायक नगर, प्रताप नगर, श्रीनाथ विहार,
नया खेड़ा की नीलकंठ धाम व नीलकंठ धाम प्रथम शामिल है.



बाइट-- आशीष भार्गव, सीआई, यूआईटी कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.