ETV Bharat / state

मंगलम सीमेन्ट फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत - मंगलम सीमेंट फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत

कोटा के मोड़क गांव की मंगलम सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से होना बताया. वहीं परिजन मृतक के सिर पर चोट लगने से मौत होने की बात कहते हुए मुआवजे और नौकरी देने की मांग करने लगे. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता करवाकर मामला शांत करवाया.

worker dies in cement factory, worker dies in Mangalam cement factory
मंगलम सीमेन्ट फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:51 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मोड़क गांव स्थित मंगलम सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलम गेट पर प्रदर्शन कर परिजन को नौकरी व मुआवजे की मांग की. सूचना पर तहसीलदार भारत सिंह, मोड़क थानाधिकारी नन्दसिंह, चेचट थानाधिकारी देशराज गुर्जर मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया गया.

मंगलम सीमेन्ट फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत

जानकारी के अनुसार मोड़क स्टेशन निवासी बफाती खान 52 पिता सुलेमान खान मंगलम सीमेन्ट फैक्ट्री में दोपहर की शिफ्ट में कार्य करने गया था. जहां कार्य के दौरान कर्मचारी बेहोश होकर गिर गया. जिससे उसके सर में अंदरूनी चोट लग गई और नाक मुंह से खून आने लग गया. आसपास कोई दूसरा कर्मचारी मौजूद न होने के कारण मृतक काफी देर तक वहीं पड़ा रहा. कुछ देर बाद एक कर्मचारी वहां पहुंचा, जिसने व्यक्ति को बेहोश पाकर तुरन्त फैक्ट्री की एम्बुलेंस से उसे मोड़क अस्पताल लाए. जहां ड्यूटी चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- सवाईमाधोपुर : महेंद्र मीणा हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी दबोचे गए

प्रबन्धन जहां कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से होना बता रहे थे. वहीं परिजन मृतक के सिर पर चोट लगने से मृत्यु होना बता रहे थे. सूचना पर बड़ी संख्या में मृतक कर्मचारी के परिजन व ग्रामीण अस्पताल में इकट्ठा हो गए और मृतक कर्मचारी की मौत को संदिग्ध बताते हुए मुआवजे व परिजन को नौकरी देने की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन करने के लिए जाने लगे.

सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मोड़क अस्पताल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और परिजनों के साथ मंगलम प्रबन्धन की वार्ता करवाई. जिसके बाद ग्रामीण मृतक की बॉडी को लेकर मुआवजे और फैक्ट्री में नौकरी की मांग को लेकर मोड़क अस्पताल पर ही डटे रहे. प्रशासन , परिजनों व मंगलम प्रबन्धन के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता चली, जिसमें मंगलम प्रबंधन ने कंपनी लेटरपैड पर लिखकर दिया. ठेकेदार के अंंडर में मृतक के घर के किसी सदस्य को मंगलम की माइन्स पर लगा दिया जाएगा. जिस पर मृतक के परिजन राजी हुए और अस्पताल से शव को परिजन घर ले गए.

रामगंजमंडी (कोटा). मोड़क गांव स्थित मंगलम सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलम गेट पर प्रदर्शन कर परिजन को नौकरी व मुआवजे की मांग की. सूचना पर तहसीलदार भारत सिंह, मोड़क थानाधिकारी नन्दसिंह, चेचट थानाधिकारी देशराज गुर्जर मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया गया.

मंगलम सीमेन्ट फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत

जानकारी के अनुसार मोड़क स्टेशन निवासी बफाती खान 52 पिता सुलेमान खान मंगलम सीमेन्ट फैक्ट्री में दोपहर की शिफ्ट में कार्य करने गया था. जहां कार्य के दौरान कर्मचारी बेहोश होकर गिर गया. जिससे उसके सर में अंदरूनी चोट लग गई और नाक मुंह से खून आने लग गया. आसपास कोई दूसरा कर्मचारी मौजूद न होने के कारण मृतक काफी देर तक वहीं पड़ा रहा. कुछ देर बाद एक कर्मचारी वहां पहुंचा, जिसने व्यक्ति को बेहोश पाकर तुरन्त फैक्ट्री की एम्बुलेंस से उसे मोड़क अस्पताल लाए. जहां ड्यूटी चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- सवाईमाधोपुर : महेंद्र मीणा हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी दबोचे गए

प्रबन्धन जहां कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से होना बता रहे थे. वहीं परिजन मृतक के सिर पर चोट लगने से मृत्यु होना बता रहे थे. सूचना पर बड़ी संख्या में मृतक कर्मचारी के परिजन व ग्रामीण अस्पताल में इकट्ठा हो गए और मृतक कर्मचारी की मौत को संदिग्ध बताते हुए मुआवजे व परिजन को नौकरी देने की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन करने के लिए जाने लगे.

सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मोड़क अस्पताल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और परिजनों के साथ मंगलम प्रबन्धन की वार्ता करवाई. जिसके बाद ग्रामीण मृतक की बॉडी को लेकर मुआवजे और फैक्ट्री में नौकरी की मांग को लेकर मोड़क अस्पताल पर ही डटे रहे. प्रशासन , परिजनों व मंगलम प्रबन्धन के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता चली, जिसमें मंगलम प्रबंधन ने कंपनी लेटरपैड पर लिखकर दिया. ठेकेदार के अंंडर में मृतक के घर के किसी सदस्य को मंगलम की माइन्स पर लगा दिया जाएगा. जिस पर मृतक के परिजन राजी हुए और अस्पताल से शव को परिजन घर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.