ETV Bharat / state

पागल कुत्ते ने 6 से बच्चों समेत 9 को काटा - dog bite

इटावा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक रामचन्द्र मीणा ने बताया कि पागल स्वान ने हमला कर 6 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है. मरीजों को रेबीज के इंजेक्शन लगवाए जा रहे हैं.

पागल स्वान ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 2:00 PM IST

कोटा .जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बंबूलिया गांव में आज एक पागल स्वान का आतंक देखने को मिला.

पढ़ें:कुत्ते ने क्या किया ऐसा कि मालिक ने उसे किया बेघर

इस पागल स्वान ने राह चलते लोगो पर हमला कर दिया. इस दौरान करीब 6 बच्चे और 3 युवकों को पागल स्वान ने काटकर घायल कर दिया वही 1 महिला को भी हल्की चोट आई है.

पागल स्वान ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा

पढ़ें: कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज

पागल स्वान के हमले से कुल 10 लोग घायल हुए है. जिन्हें इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल हुए लोगों उपचार किया गया है. और इन्हें रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए.

कोटा .जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बंबूलिया गांव में आज एक पागल स्वान का आतंक देखने को मिला.

पढ़ें:कुत्ते ने क्या किया ऐसा कि मालिक ने उसे किया बेघर

इस पागल स्वान ने राह चलते लोगो पर हमला कर दिया. इस दौरान करीब 6 बच्चे और 3 युवकों को पागल स्वान ने काटकर घायल कर दिया वही 1 महिला को भी हल्की चोट आई है.

पागल स्वान ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा

पढ़ें: कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज

पागल स्वान के हमले से कुल 10 लोग घायल हुए है. जिन्हें इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल हुए लोगों उपचार किया गया है. और इन्हें रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए.

Intro:पागल स्वान ने राहगीरों को बनाया शिकार
6बच्चे व 3युवकों सहित 10जनों को किया घायल
घायलो को इटावा अस्पताल में कराया भर्ती
इटावा के बंबूलिया गांव का है मामलाBody:कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बंबूलिया गांव में आज एक पागल स्वान का आतंक देखने को मिला इस पागल स्वान ने राह चलते लोगो पर हमला कर दिया इस दौरान करीब 6बच्चे जिनकी उम्र 8से 12वर्ष थी और 3युवकों को काटकर घायल कर दिया वही 1महिला को भी हल्की चोट आई है पागल स्वान के हमले में कुल 10जने घायल हुए है जिन्हें इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका उपचार किया गया है और इन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए है।Conclusion:इटावा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक रामचन्द्र मीणा ने बताया कि पागल स्वान ने हमला कर आधा दर्जन से अधिक लोगो को घायल किया था जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है वही समय समय पर रेबीज के इंजेक्शन लगवाने का परामर्श दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.