कोटा. शहर में चलने वाली नगरीय परिवहन सेवा की बसें कोटा सिटी बस कंपनी के जरिए संचालित होती है, इसका ठेका आर्य ट्रांस सॉल्यूशन कंपनी को दे रखा है. ये कंपनी बसों के डीजल और मेंटेनेंस का काम देखती है. लेकिन कंपनी ने अब करीब एक करोड़ का भुगतान नहीं होने से डीजल देने से मना कर दिया है. इस पर परिवहन की सभी बसें खड़ी हो गई है. वहीं नगर निगम के आयुक्त नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि इन बसों के संचालन के लिए आरटीडी आईएफ से करीब 10 करोड़ का भुगतान बकाया चल रहा है.
इसके अलावा बैठक में यह फैसला हुआ था कि इनका संचालन सुचारु रुप से चले इसके लिए 50 परसेंट नगर निगम और 50 परसेंट यूआईटी की ओर से किया जाएगा. यूआईटी का पेमेंट नहीं आने से यह स्थिति बनी. वहीं बसों का संचालन आर्य ट्रांस सॉल्यूशन कंपनी को दे रखा है जिसके असिस्टेंट मैनेजर अनिल झा ने बताया कि नगर निगम ने डीजल और मेंटेनेंस का भुगतान नहीं किया. इस कारण बसों के पहिए थम गए. नगर निगम और प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधि बैठक के बाद ही निर्णय ले पाएंगे की बसें कब सुचारू होगी.
अलवर में हुए गैंगरेप मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कोटा. भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मंत्री मुकुट नागर और किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुरोहित नगर कैनाल रोड चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुकुट नागर ने बताया कि अलवर जिले के थानागाजी में महिला से उसके पति के सामने गैंग रेप करके वीडियो वायरल कर दिया गया जो की एक घिनौना अपराध है. लेकिन सरकार ने चुनाव में अपना फायदा देखते हुए घटना को दबा दिया वह मामले को रफा-दफा करने की पूरी कोशिश की. जिससे सरकार की संवेदनशीलता दिखाई देती है तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठता है जिससे आज राजस्थान की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार की घटना घटित होने से जनता में सरकार के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है. योगेश, सांवरिया, अर्जुन नगर, शशिकांत बिलवाल, राजेंद्र खंगार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे.