ETV Bharat / state

कोटा: पोते की जान बचाने के लिए कोरोना संक्रमित दादा-दादी ने की आत्महत्या - Kota News

कोरोना का खौफ इस कदर है कि कोटा में एक संक्रमित दंपति ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. दंपति ने यह कदम इसलिए उठाया कि उनके पोते को उनसे संक्रमण फैल न जाए.

कोटा में कोरोना केस, Rajasthan News
कोटा में एक संक्रमित दंपति ने की आत्महत्या
author img

By

Published : May 2, 2021, 2:15 PM IST

Updated : May 2, 2021, 2:26 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के कोविड-19 का संक्रमण नहीं हो जाए, इसके चलते आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग दंपति ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी.

कोटा में एक संक्रमित दंपति ने की आत्महत्या

पहले हो चुकी है बेटे की मौत

बुजुर्ग दंपत्ति की उम्र 70 से 75 साल के बीच में है. जानकारी के अनुसार पुरोहित जी की टापरी में रहने वाले 75 साल के हीरालाल और उनकी पत्नी 70 वर्षीय शांति बाई कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन लगातार उन्हें चिंता सता रही थी कि उनके पोते रोहित संक्रमित नहीं हो जाए. इसके चलते वे चिंतित थे. दोनों दंपत्ति ने अपने जवान बेटे को 8 साल पहले खो दिया था और अब वे पोते को नहीं खोना चाहते थे, यह डर उन्हें सता रहा था. इसके चलते उन्होंने परिवार के अन्य जनों को बिना बताए ही रविवार को सुबह कोटा की तरफ से दिल्ली जाने वाले ट्रैक पर जा पहुंचे और चंबल नदी के पहले ही ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी.

जीआरपी को घटना का पता भी 9:30 बजे अन्य ट्रेन के ड्राइवर के जरिए चला. जिसके बाद रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद जब पड़ताल की तो सामने आया कि दोनों कोविड-19 से पॉजिटिव थे.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्या मामला: तस्करों से सांठगांठ रखने वाले 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ का कहना है कि दंपति घबराए हुए थे कि उनके परिवार के अन्य जनों को कोरोना का संक्रमण नहीं हो जाए. घटना की सूचना पर रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे थे. अभी दोनों के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है लेकिन कोविड-19 मरीजों का पोस्टमार्टम नहीं होता है. ऐसे में शव को किस तरह से डिस्पोजल इस संबंध में कार्रवाई चल रही है.

कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के कोविड-19 का संक्रमण नहीं हो जाए, इसके चलते आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग दंपति ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी.

कोटा में एक संक्रमित दंपति ने की आत्महत्या

पहले हो चुकी है बेटे की मौत

बुजुर्ग दंपत्ति की उम्र 70 से 75 साल के बीच में है. जानकारी के अनुसार पुरोहित जी की टापरी में रहने वाले 75 साल के हीरालाल और उनकी पत्नी 70 वर्षीय शांति बाई कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन लगातार उन्हें चिंता सता रही थी कि उनके पोते रोहित संक्रमित नहीं हो जाए. इसके चलते वे चिंतित थे. दोनों दंपत्ति ने अपने जवान बेटे को 8 साल पहले खो दिया था और अब वे पोते को नहीं खोना चाहते थे, यह डर उन्हें सता रहा था. इसके चलते उन्होंने परिवार के अन्य जनों को बिना बताए ही रविवार को सुबह कोटा की तरफ से दिल्ली जाने वाले ट्रैक पर जा पहुंचे और चंबल नदी के पहले ही ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी.

जीआरपी को घटना का पता भी 9:30 बजे अन्य ट्रेन के ड्राइवर के जरिए चला. जिसके बाद रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद जब पड़ताल की तो सामने आया कि दोनों कोविड-19 से पॉजिटिव थे.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्या मामला: तस्करों से सांठगांठ रखने वाले 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ का कहना है कि दंपति घबराए हुए थे कि उनके परिवार के अन्य जनों को कोरोना का संक्रमण नहीं हो जाए. घटना की सूचना पर रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे थे. अभी दोनों के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है लेकिन कोविड-19 मरीजों का पोस्टमार्टम नहीं होता है. ऐसे में शव को किस तरह से डिस्पोजल इस संबंध में कार्रवाई चल रही है.

Last Updated : May 2, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.