कोटा. भाजपा की पांचवीं लिस्ट जारी हो चुकी है. कोटा जिले में कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया गया है. वहीं, पीपल्दा सीट से प्रेमचंद गोचर को मैदान में उतारा गया है. इसी तरह से बारां जिले की बारां अटरू सीट पर टिकट बदल दिया गया है. पहले जहां सारिका सिंह चौहान को टिकट दिया गया था, उसमें बदलाव करते हुए अब राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सूची के साथ हाड़ौती की सभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी 6 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में आमने-सामने की पूरी तस्वीर साफ नहीं है.
पांचवां चुनाव लड़ेंगे गुंजल : कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल पांचवी बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. पहली बार उन्हें यहां से 2013 में मौका दिया गया था, जिसमें उन्होंने शांति धारीवाल को हराया था. इसके बाद 2018 में उन्हें शांति धारीवाल के हाथों ही हार मिली थी. वहीं, 2008 में हिंडोली से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से भी चुनाव भी लड़ चुके हैं. इससे पहले 2003 में वे भाजपा से रामगंजमंडी के विधायक बने थे.
पढ़ें : राजस्थान : भाजपा ने 15 नामों की 5वीं सूची जारी की, 2 सीटों पर प्रत्याशियों की सीट बदली
पीपल्दा और अटरू से नया चेहरा : पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर को टिकट दिया गया है, जो गुर्जर समाज से आते हैं. प्रेमचंद गोचर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का करीबी माना जाता है. साथ ही कुछ समय पहले ही वह कोटा देहात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी बनाए गए. इसी तरह से बारां जिले में भी बारां-अटरू विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदल दिया गया है. पहले जहां सारिका सिंह चौहान को टिकट दिया था. वह पूर्व जिला प्रमुख थी, लेकिन मूल रूप से वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उनका विवाह बारां जिले में हुआ है. ऐसे में उनके शेड्यूल कास्ट के सर्टिफिकेट में समस्या आ रही थी.
यह जानकारी पार्टी के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई, जिसके बाद उनके टिकट में फेरबदल किया गया और उनकी जगह नए चेहरे के रूप में राधेश्याम बैरवा को मैदान में उतारा गया है. पेशे से राधेश्याम बैरवा कपड़ा सिलाई यानी टेलरिंग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. हालांकि उनका एक बेटा आईपीएस और दूसरा इंजीनियर है.