कोटा. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के 3 दिन बाद भी कोटा पुलिस अपने अलर्ट मोड पर है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी रख रही है. जिले में सौहार्द पूर्ण वातावरण को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च रखा गया है. लेकिन, सिटी और ग्रामीण पुलिस का अपना मार्च और निरीक्षण भी अगले कुछ दिन और जारी रहेगा.
इस मामले में शहर एसपी दीपक भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा अभय कमांड सेंटर से संचालित हो रहे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी कोटा पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं.
इसके साथ ही शहर में कोटा पुलिस के जवान भी चौकसी बनाए हुए हैं. हालांकि फैसला आने के बाद कोटा में पूरी तरह शांति का माहौल है. वहीं, कोटा में पिछले 2 दिनों से बंद इंटरनेट सेवा भी शुरू हो चुकी है. इंटरनेट शुरू होने के बाद भी पुलिस की निगाहें सोशल मीडिया पर रहने वाली है. पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर चुके है.
पढ़ें- इटावा में शांति और सद्भावना से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, जलसे में नजर आया तिरंगा
इसके अलावा बाकायदा पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया गया है. जहां पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक वीडियो आने पर पुलिस को भेजा जा सकता है और इसकी सूचना दी जा सकती है. वहीं, कोटा ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता निगरानी के लिए टीमें बनाई है, जो इलाकों में नजरें बनाए हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.