कोटा. जिले के खातोली थाना क्षेत्र में घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर 22 वर्षीय युवक ने जान दे दी. घटना खातोली के तलाव गांव की है. मृतक का नाम रवि खरार बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़े- थाने में पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का मामला, राष्ट्रीय महिला आयोग ने जयपुर पुलिस को लताड़ा
कोटा के खातोली थाना क्षेत्र के तलाव गांव में घर के बाहर नीम के पेड़ पर युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर इटावा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़े- नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, वर्गवार सीटें निर्धारित
मामले में खातोली थाने के एएसआई रामकरण ने बताया कि मृतक रवि खरार (22) पुत्र राधेश्याम कोटा में रहकर मजदूरी करता था जो कल शाम अपने गांव आया था और रात में घर के बाहर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली.