करौली. श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने शातिर लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लुटेरों से लूट के माल सोने की मटर माला मय पेंडल के साथ एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है. दोनों लुटेरों के खिलाफ चोरी, लूट, अवैध हत्यार और लूट की योजना सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
श्रीमहावीरजी थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया, 20 मार्च को अतर सिंह पुत्र हरवीर गुर्जर ने श्री महावीरजी थाना पुलिस में देवनारायण मंदिर श्रीमहावीरजी के सामने से अपनी भाभी सोमा के गले से सोने की मटर माला जिसमें पेंडल लगा हुआ था, को मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस पर सवार दो व्यक्ति द्वारा लूटने के संबंध में प्राथमिकी पेश की. थानाधिकारी ने बताया, घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा मोटरसाइकिल नंबर के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर लूट करने वाले व्यक्तियों के नाम पते की जानकारी कर सूचना का संकलन किया गया.
यह भी पढ़ें: करौली: 10 हजार रुपए का इनामी डकैत चढ़ा पुलिस के हत्थे
रविवार को विशेष टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सहजनपुर तिराया से दोनों शातिर लुटेरे ऋषिकेश पुत्र हटीला मीणा निवासी खेड़ी घाटम, अशोक पुत्र केदार निवासी खेड़ी घाटम थाना सदर हिंडौन सिटी से वांछित मोटरसाइकिल को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की इतला के मुताबिक लूटे गए माल सोने की मटर माला मय पेंडल को बरामद किया जा चुका है. मुलजिम ऋषिकेश के विरोध अवैध हथियार चोरी लूट के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज हैं और मुलजिम अशोक के विरोध चोरी जुआ सट्टा के 4 मामले दर्ज हैं. आरोपियों से जांच पड़ताल की जा रही है और भी खुलासे होने की संभावना है.