करौली. मंडरायल इलाके के मुरीला गांव में खेत पर काम कर रहे किसान पर बदमाशों ने फायंरिग कर दी. गोली लगने से किसान घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को गंभीर हालात में सीएचसी में भर्ती कराया. फायरिंग से इलाके में दशहत का माहौल बन गया. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
पढ़ें- सियासी जंग में मर्यादाएं तार-तार, भाजपा की महिला नेता पर अर्चना शर्मा के बिगड़े बोल
जानकारी के अनुसार खेत पर काम कर रहे मुरीला निवासी किसान भंवर गुर्जर के साथ चार बदमाशों ने लाठी-डंडे से मारपीट की. उसके बाद किसान को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से हालत बिगड़ने पर चिकित्सों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
थानाधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पीड़ित किसान के पर्चा बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिनमे दरूरा गांव निवासी महावीर गुर्जर, नेपाल गुर्जर, पानसिंह गुर्जर, दुर्गा गुर्जर हैं. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में पहले से ही झगड़ा चल रहा था. आरोपी महावीर गुर्जर पर मंडरायल थाने में दो मुकदमे पहले से ही दर्ज है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.