ETV Bharat / state

करौली में एक साथ मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव, - चिकित्सा विभाग

करौली जिले में शनिवार को एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही अब सभी संक्रमितों की ट्रेवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

करौली समाचार, karauli news
करौली में 6 नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 11:06 PM IST

करौली. जिले में शनिवार को एक साथ पहली बार 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जिले में 6 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर अब 26 हो गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

करौली में 6 नए कोरोना पॉजिटिव

सीएमएचओ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 केस करौली ब्लॉक के गांव से हैं. वहीं, 3 केस सपोटरा ब्लॉक के हैं. सीएमएचओ ने बताया कि महोली गांव में मिले दो युवक और एक युवती एक ही परिवार के हैं, जो बीते 2 जून को मुंबई से आए हैं. इनका 4 जून को ही सैंपल लिया गया था.

पढ़ें- मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना प्राथमिकता: सांसद राजोरिया

इसी प्रकार सातलपुर लांगरा गांव में मिले एक युवक और एक युवती बीते दिनों करौली शहर की बारां जिले में मिली कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला से रिश्तेदार है. वहीं, मंडरायल के रोधई गांव से एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. सभी को कोरोना उपचार केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

सीएमएचओ ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. बता दें कि जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से दो महिलाओं सहित एक युवती की मौत भी हो चुकी है और 11 जन रिकवर हो चुके हैं. साथ ही 12 जनों का उपचार जारी है.

करौली. जिले में शनिवार को एक साथ पहली बार 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जिले में 6 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर अब 26 हो गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

करौली में 6 नए कोरोना पॉजिटिव

सीएमएचओ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 केस करौली ब्लॉक के गांव से हैं. वहीं, 3 केस सपोटरा ब्लॉक के हैं. सीएमएचओ ने बताया कि महोली गांव में मिले दो युवक और एक युवती एक ही परिवार के हैं, जो बीते 2 जून को मुंबई से आए हैं. इनका 4 जून को ही सैंपल लिया गया था.

पढ़ें- मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना प्राथमिकता: सांसद राजोरिया

इसी प्रकार सातलपुर लांगरा गांव में मिले एक युवक और एक युवती बीते दिनों करौली शहर की बारां जिले में मिली कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला से रिश्तेदार है. वहीं, मंडरायल के रोधई गांव से एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. सभी को कोरोना उपचार केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

सीएमएचओ ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. बता दें कि जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से दो महिलाओं सहित एक युवती की मौत भी हो चुकी है और 11 जन रिकवर हो चुके हैं. साथ ही 12 जनों का उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.