जोधपुर. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने घोषणा कर दी है कि ओसियां विधानसभा सीट से पार्टी चुनाव लड़ेगी. शनिवार को ओसियां में ही एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बेनीवाल ने कहा कि टिकट सिर्फ जीतने वाले प्रत्याशी को ही मिलेगा. वोट लाने वाले को नहीं दूंगा इसलिए अभी सब मेहनत करो. साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से साफ शब्दों में कहा है कि चुनाव का समय है ऐसे में कोई भी बड़ा आंदोलन करने से पहले मुझे उसकी सूचना जरूर दो, क्योंकि अगर आंदोलन परिणाम तक नहीं पहुंचा तो आपकी हार मेरी हार होगी. इसलिए मेरे से बिना पूछे कोई बड़ा आंदोलन नहीं करें.
बेनीवाल ने यह भी कहा कि इन दिनों में मैं देख रहा हूं कि पार्टी का एक कार्यकर्ता कहता है यह काम करो, दूसरा कहता है मत करो. आपस में लड़ रहे है. चुनावी समय में ऐसा नहीं होना चाहिए बेनीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि इस समय में कोई पार्टी का नेता किसी तरह का बयान देता है तो वो उसका निजी बयान माना जाएगा. मैं या उसके लिए पार्टी जिम्मेदार नहीं होगी. कार्यकर्ताओं को चुनावी साल में कई नसीहतें देते हुए उन्होंने कहा कि ओसियां विधानसभा सीट हमें जीतनी है. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. टिकट मैं उसी आदमी को दूंगा जो जीत सकता है. केवल वोट लाने वाले को नहीं दूंगा. बेनीवाल ने ओसियां के साथ साथ लोहावट से भी पार्टी के चुनाव लड़ने की बात कही है. बेनीवाल ने यह भी कहा कि आज जो नेता आरएलपी को परेशान कर रहे है, कल जब हमारे पास आएंगे तो दरवाजे बंद मिलेंगे.
मैं भी थक जाता हूं थोड़ा समझा करो : बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं भी दिन रात काम करता हूं, आपके लिए. आप को भी समझना होगा कि मेरा भी परिवार है रिश्तेदार हैं, पूरी पार्टी है. मैं भी काम करते करते थक जाता हूं. इसलिए कभी कभार बात नहीं हो पाती है, मिल नहीं पाता हूं. आप लोगों को समझना होगा. मुझ तक पहुंचने वाला काम जरूर पूरा करता हूं. चुनाव नजदीक है पूरे प्रदेश में जाना है. इसलिए आप लोग अनावश्यक परेशान मत किया करो.
पढ़ें यह क्या बोल गई विधायक दिव्या मदेरणा....तार डाल कर चोरी कर लेना बिजली
इसलिए ओसियां पर है नजर : हनुमान बेनीवाल ने खुद कई बार कहा है कि गत चुनाव में समाज के लोगों के कहने पर उन्होंने ओसियां विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा था. लेकिन बीते समय में दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच तल्ख़ियां बढ़ चुकी है. दिव्या खुद बेनीवाल के गढ़ खींवसर में जाकर राजनीतिक बयान दे चुकी हैं जिसके बाद से बेनीवाल ने मदरेणा को निशाने पर ले रखा है. ओसियां की मौजूदा विधायक दिव्या मदेरणा दूसरी पारी की तैयारी में लग गई है. इसी बीच बेनीवाल ने चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है. इससे जाट वोटों के बंटने की संभावना बनी रहेगी.