जोधपुर. 'राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2019' के तहत शुक्रवार को जोधपुर में कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम के तहत भारत के अलग-अलग शहरों से देशी सैलानी इस कार्यक्रम में आए. वहीं कई विदेशी सैलानियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम का आनंद उठाया.
शुक्रवार देर रात चार लोक संस्कृतियों का मिलन हुआ. जिसमें इजराइली पॉपस्टार के साथ रियूनियन के बेतोआ बैंड, आयरिश बैंड की राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ नई धुनों पर प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में मांड गायिका सुमित्रा देवी के साथ मोहिनी और गंगा ने अपनी आवाज से जादू बिखेरा. कार्यक्रम के तहत मेहरानगढ़ म्यूजियम में आने वाले पर्यटकों के लिए कलाकारों की ओर से राजस्थान की पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई. पुरुषों ने चंग नृत्य प्रस्तुत किया.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अलवर का 62 साल पुराना भर्तृहरि नाटक का मंचन शुरू, 7 घंटे तक देखकर भी नहीं होगें बोर
राजस्थान के विभिन्न कलाकारों ने हास्य कार्यक्रम से आने वाले सभी पर्यटकों को अपनी परंपरागत कला से रूबरू करवाया. गौरतलब है कि शनिवार को भी कार्यक्रम के तहत सुबह से अलग-अलग परफॉर्मेंस होगी. साथ ही देर रात भी मेहरानगढ़ फोर्ट में राजस्थानी लोक कलाकार और विदेशी कलाकारों के की संयुक्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.