बिलाड़ा (जोधपुर). देश भर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इन दिनो जोधपुर शहर का नागौरी गेट इलाका कोरोना संक्रमण का हाॅट स्पोट बना हुआ है. जहां सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे है. वहीं इन इलाके में बढ़ते संक्रमण को देखते हुऐ जिला प्रशासन ने इलाका सील कर कर्फ्यू लगा दिया है. लेकिन वहीं कुछ लोग अब तक इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे. और इलाके के आस-पास के लोग चोरी छुपे पलायन कर रहे है.
इस पर रामासनी गांव के पंचायत सहायक महिपाल सिंह ने बताया कि गांव में 17 अप्रैल शुक्रवार को सूचना मिली कि एक ही परिवार के चार सदस्य बुधवार 15 अप्रैल की रात को जोधपुर शहर से पलायन कर अपने घर रामासनी आए हुए है. जिस पर उच्च अधिकारीयों ने कार्रवाई करते हुऐ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दोबारा जोधपुर अस्पताल भेज राहत की सांस ली.
ये पढ़ें- CRPF ने ग्रामीण इलाकों में बांटी सूखी राशन सामग्री, सोशल डिस्टेंस की करवाई पालना
इसी के साथ बताया गया है कि हाॅट स्पोट इलाके से पलायन कर रामासनी गांव पहुंचे परिवार के सदस्य जहां ठहरे थे, उस घर और स्कूल में बने क्वारेटाइन सेन्टर को पूरी तरह से सैनिटाइज कर सम्पर्क में आए अन्य लोगो की सूची बनाई जा रही है.