ETV Bharat / state

कोरोना हाॅट स्पॉट क्षेत्र से पलायन कर रहे लोग, बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा - Migrating people

कोरोना संक्रमण हाॅट स्पोट बने इलाके से एक ही परिवार के चार सदस्य बुधवार 15 अप्रैल की रात को जोधपुर शहर से पलायन कर अपने घर रामासनी पहुंच गए. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हांलाकि परिवार को पुनः जोधपुर शहर के वेलनेस सेन्टर भेज गया है और पांच दिनो तक गांव में रहे परिवार की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.

बिलाड़ा न्यूज़,  जोधपुर न्यूज़,  पलायन कर रहे लोगो,  हॉट स्पोट क्षेत्र से पलायन,  बिलाड़ा उपखंड के रामासनी गांव,  Bilada News,  Jodhpur News,  Migrating people,  Escape from hot spot area
हाॅट स्पॉट क्षेत्र से पलायन कर रहे लोग
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:34 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:34 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). देश भर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इन दिनो जोधपुर शहर का नागौरी गेट इलाका कोरोना संक्रमण का हाॅट स्पोट बना हुआ है. जहां सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे है. वहीं इन इलाके में बढ़ते संक्रमण को देखते हुऐ जिला प्रशासन ने इलाका सील कर कर्फ्यू लगा दिया है. लेकिन वहीं कुछ लोग अब तक इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे. और इलाके के आस-पास के लोग चोरी छुपे पलायन कर रहे है.

बिलाड़ा न्यूज़,  जोधपुर न्यूज़,  पलायन कर रहे लोगो,  हॉट स्पोट क्षेत्र से पलायन,  बिलाड़ा उपखंड के रामासनी गांव,  Bilada News,  Jodhpur News,  Migrating people,  Escape from hot spot area
हाॅट स्पॉट क्षेत्र से पलायन कर रहे लोग

इस पर रामासनी गांव के पंचायत सहायक महिपाल सिंह ने बताया कि गांव में 17 अप्रैल शुक्रवार को सूचना मिली कि एक ही परिवार के चार सदस्य बुधवार 15 अप्रैल की रात को जोधपुर शहर से पलायन कर अपने घर रामासनी आए हुए है. जिस पर उच्च अधिकारीयों ने कार्रवाई करते हुऐ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दोबारा जोधपुर अस्पताल भेज राहत की सांस ली.

ये पढ़ें- CRPF ने ग्रामीण इलाकों में बांटी सूखी राशन सामग्री, सोशल डिस्टेंस की करवाई पालना

इसी के साथ बताया गया है कि हाॅट स्पोट इलाके से पलायन कर रामासनी गांव पहुंचे परिवार के सदस्य जहां ठहरे थे, उस घर और स्कूल में बने क्वारेटाइन सेन्टर को पूरी तरह से सैनिटाइज कर सम्पर्क में आए अन्य लोगो की सूची बनाई जा रही है.

बिलाड़ा (जोधपुर). देश भर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इन दिनो जोधपुर शहर का नागौरी गेट इलाका कोरोना संक्रमण का हाॅट स्पोट बना हुआ है. जहां सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे है. वहीं इन इलाके में बढ़ते संक्रमण को देखते हुऐ जिला प्रशासन ने इलाका सील कर कर्फ्यू लगा दिया है. लेकिन वहीं कुछ लोग अब तक इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे. और इलाके के आस-पास के लोग चोरी छुपे पलायन कर रहे है.

बिलाड़ा न्यूज़,  जोधपुर न्यूज़,  पलायन कर रहे लोगो,  हॉट स्पोट क्षेत्र से पलायन,  बिलाड़ा उपखंड के रामासनी गांव,  Bilada News,  Jodhpur News,  Migrating people,  Escape from hot spot area
हाॅट स्पॉट क्षेत्र से पलायन कर रहे लोग

इस पर रामासनी गांव के पंचायत सहायक महिपाल सिंह ने बताया कि गांव में 17 अप्रैल शुक्रवार को सूचना मिली कि एक ही परिवार के चार सदस्य बुधवार 15 अप्रैल की रात को जोधपुर शहर से पलायन कर अपने घर रामासनी आए हुए है. जिस पर उच्च अधिकारीयों ने कार्रवाई करते हुऐ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दोबारा जोधपुर अस्पताल भेज राहत की सांस ली.

ये पढ़ें- CRPF ने ग्रामीण इलाकों में बांटी सूखी राशन सामग्री, सोशल डिस्टेंस की करवाई पालना

इसी के साथ बताया गया है कि हाॅट स्पोट इलाके से पलायन कर रामासनी गांव पहुंचे परिवार के सदस्य जहां ठहरे थे, उस घर और स्कूल में बने क्वारेटाइन सेन्टर को पूरी तरह से सैनिटाइज कर सम्पर्क में आए अन्य लोगो की सूची बनाई जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.