जोधपुर. जिले के फलौदी इलाके में ममता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक अज्ञात महिला ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नवजात को कपड़े में लपेटकर मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया. मौके से गुजर रहे लोगों को नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और नवजात को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे फलौदी से जोधपुर रेफर कर दिया है.
फिलहाल नवजात का जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है. बता दें कि फलौदी कस्बे के पास नेशनल हाईवे -11 पर बिठड़ी गांव में सुनसान इलाके में सोमवार सुबह एक नवजात मिला. झाड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने वहां रखे कपड़े को संभाला तो कपड़े से लिपटा हुआ. नवजात जीवन और मौत से संघर्ष करता हुआ मिला. इसके बाद आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नवजात को फलौदी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. सूचना के बाद फलौदी थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फलौदी थाना पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी महिला ने अपने अवैध संबंधों और पहचान को छुपाने के लिए जन्म के साथ ही नवजात को मरने के लिए गांव के सुनसान इलाके की झाड़ियों में फेंक दिया. बता दें कि नवजात शिशु स्वस्थ है और उम्मेद अस्पताल में उसका इलाज जारी है.