भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने टिड्डी प्रभावित कई गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. साथ ही किसानों से मिलकर इनकी पीड़ा सुनते हुए केंद्र और राज्य सरकार से इसके नियंत्रण की मांग की हैं.
भोपालगढ़ सहित उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रशासनिक और विभागीय प्रयासों के अभाव में टिड्डी दल नियंत्रित होने का नाम ही नहीं ले रहा है और आए दिन किसी न किसी गांव में टिड्डियों के पड़ाव की सूचनाएं मिल ही जाती है. जिसके तहत रविवार को भी सुबह-सुबह क्षेत्र के कई गांवों में सीमा पार से आई बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने पड़ाव डालकर किसानों को चिंताएं बढ़ा दी है.
लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर इनके नियंत्रण को लेकर कोई परवाह ही नहीं की जा रही है और अभी तक एक बार भी क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण दल को नहीं बुलाया गया है. ऐसे में किसानों की सावणी फसलों को लेकर चिंता करना भी लाजमी हो गई है.
पढ़ेंः बसों की RC सरेंडर करवाने की याचिका पर अगली सुनवाई 13 जुलाई को
जानकारी के अनुसार भोपालगढ़ सहित क्षेत्र के हीरादेसर, रुदिया, बिराणी, मैलाणा, नाड़सर, रजलानी, आसोप, सुरपुरा खुर्द, कुड़ी, बागोरिया के साथ ही बावड़ी हल्के के पूनियों की बासनी, सावंत कुंआ खुर्द, निम्बारिया, 32 मील सहित आसपास के कई गांवों में रविवार को भरी दोपहरी में ही टिड्डी दल मंडराते रहे. तो इसके साथ ही बड़ी संख्या में टिड्डी दल के खेतों में पड़ाव डालने से कपास सहित कई गांवों में नई-नई उग रही सावणी फसलों को भी टिड्डी दल ने चट कर लिया.
इधर, टिड्डी दल के बार-बार आने से किसान परेशान होने लगे हैं और इन्हें भगाने के लिए खेतों में धुंआ करके, ढोल, थाली, बर्तन, डीजे और ड्रम बजाकर फसलों का बचाव कर रहे हैं. जबकि अगले कुछ ही दिनों में क्षेत्र में सावणी फसलें भी बढ़वार लेने लगेंगी और इस दौरान इनके हमले किसानों को कंगाल कर देंगे. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से टिड्डी नियंत्रण की दिशा में कोई प्रयास नहीं करने को लेकर भी किसानों में खासी नाराजगी दिख रही है.
विधायक ने किया दौरा, जताई नाराजगी
इस बीच क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग ने आरएलपी के जिला संयोजक राजूराम खोजा के साथ टिड्डी प्रभावित पूनियों की बासनी, निंबारिया, सांवत कुआं खुर्द और 32 मील आदि गांवों का दौरा कर खेतों में टिड्डी दल के पड़ाव का जायजा लिया. साथ ही किसानों से मिलकर टिड्डियों से हुए नुकसान को भी नजदीक से देखा.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर भी कोरोना की दस्तक, एक पायलट निकला कोरोना पॉजिटिव
विधायक गर्ग ने सरकारी प्रयास नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि भोपालगढ़ में लगातार टिड्डी दल के हमले हो रहे हैं, इसके बावजूद भी सरकारी स्तर पर इनके नियंत्रण को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसको लेकर विधायक गर्ग ने क्षेत्र में ड्रोन और हेलीकॉप्टर आदि से टिड्डी नियंत्रण के लिए स्प्रे करवाने की मांग की है.