जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह 11 बजे तक लगभग 30% वोटिंग हो चुकी है. सभी कॉलेज कैंपस बाहर मतदान का प्रयोग करने वाले छात्रों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.
सुबह 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वही 1 बजे तक लगभग 40 से 45 फीसदी मतदान होने की संभावना है. मताधिकार का प्रयोग करना है छात्रों का कहना है कि वह काफी खुश हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था होने के चलते छात्रों द्वारा निडरता से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान किया जा रहा है.
पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019 : RU में अध्यक्ष और महासचिव पर त्रिकोणीय मुकाबला
जोधपुर के जय नारायण व्यास विद्यालय में हो रहे मतदान को लेकर अभी तक किसी भी कॉलेज में लड़ाई झगड़े इत्यादि की सूचना नहीं मिली है. पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.