जोधपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से बुधवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद पूरे राजस्थान में जोधपुर जिले की रैंकिंग तीसरे नम्बर पर आई है. जोधपुर जिले में कुल 11,476 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 10, 876 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. जोधपुर जिले का परीक्षा में उत्तीण दर 94.77 प्रतिशत रहा.
जोधपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला ने बताया कि, जिले के सभी राजकीय विद्यालयों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. आगे भी ऐसे ही परिणाम आए इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से प्रयास किए जाएंगे. साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, जोधपुर जिले से 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग परीक्षा में 8052 छात्र परीक्षा में बैठे. जिनमें से 7573 छात्र परीक्षा में पास हुए. वहीं 3424 छात्राएं परीक्षा में बैठी जिनमें से 3303 छात्राएं पास हुई. जोधपुर जिले में छात्रों का परिणाम 94.05 प्रतिशत रहा. वहीं छात्राओं का परिणाम 96.47 प्रतिशत रहा. जोधपुर जिले में कुल 10, 876 छात्र-छात्राएं पास हुए. जोधपुर जिले का रिजल्ट 94.77 प्रतिशत रहा.
छात्राओं ने मारी बाजी
बता दें कि, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी किया. परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय पहुंचकर सभागार से परिणाम जारी किया. 12वीं विज्ञान वर्ग के लिए इस वर्ष कुल 2 लाख 39 हजार 769 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 2 लाख 37 हजार 305 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए.
इनमें छात्रों की संख्या 1 लाख 62 हजार 424 है, जबकि छात्राओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 615 है. वहीं, छात्रों का 90.61 फीसदी और छात्राओं का परीक्षा परिणाम 94.90 फीसदी रहा है. कुल परिणाम की बात करें तो 91.96 फीसदी परिणाम रहा है. प्रदेश में जारी परिणामों के अनुसार सर्वाधिक उत्तीर्ण दर नागौर जिले का है. जिसके बाद सीकर जिला दूसरे नंबर पर है. इसके साथ ही जोधपुर जिला 94.77 प्रतिशत उत्तीर्ण दर के साथ तीसरे स्थान पर है.