ETV Bharat / state

जोधपुर: 21वें कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने शहीदों की श्रद्धांजलि - Jodhpur news

जोधपुर के बालेसर उपखंड क्षेत्र के फलोदी रोड पर फांटा स्थित वीर धोकल सिंह स्मृती भवन और शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों ने 21वां कारगिल विजय दिवस मनाया. वहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उसके बाद पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित हुई.

जोधपुर न्यूज, पूर्व सैनिकों ने शहीदों की श्रद्धांजलि, 21st Kargil Victory Day, Jodhpur news
पूर्व सैनिकों ने शहीदों की श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:38 AM IST

शेरगढ़ (जोधपुर). जोधपुर जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर उपखंड क्षेत्र के फलोदी रोड पर फांटा स्थित वीर धोकल सिंह स्मृती भवन और शहीद स्मारक पर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने 21वां कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया.

बता दें कि कारगिल विजय दिवस के 21वीं सालगिरह के मौके पर पूर्व सैनिक मुह पर मास्क लगाए, पूर्ण सोशल डिस्टेंस के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुऐ शहीद स्मारक पर पहुंचे. जहां पर द्वीप प्रज्जवलन करते हुऐ शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रदांजलि दी. शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते सैनिकों को श्रद्धापूर्वक याद किया. इसके बाद वापिस धोकल सिंह स्मृती भवन पहुचे जहां पर वीर धोकल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

ये पढ़ें: भोपालगढ़ : स्कूल में 51 पौधे लगाए गए, शिक्षकों को दिया गया सार-संभाल का जिम्मा

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद सैनिकों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पूर्व केप्टन अमर सिंह इंदा ने बताया कि, चार माह के बाद अब सरकार कैंटीन खोलने जा रही है. मगर यहां पर विद्युत कटौती की सबसे बड़ी समस्या सामनें आ रही है. दूर दराज के गांवों से लोग कैंटीन से सामान लेने आते मगर बिजली नहीं आने से उनको यहां पर घंटो तक इंतजार करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.

ये पढ़ें: चूरू में मौसम ने दिखाए कई रंग, कभी बादल, कभी धूप, कभी उमस

वहीं कैंटीन संचालन करने वालों ने बताया कि, कोरेना संक्रमण के चलते अब कैंटीन में सामान लेने के लिए पूर्व सैनिकों के व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाए जा रहे हैं. जिस ग्रूप में उपलब्ध सामान की सूची भेजी जायेगी. उसी गुप में पूर्व सैनिक अपना सामान लेने की सूची वापिस भेजेगा. एटीएम कार्ड की स्वाइप मशीन से भुगतान जमा किया जायेगा. इस मौके पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष उगम सिंह धीरपुरा, मदन सिंह सेतरावा, मालमसिंह गड़ा,जगमाल सिंह केतु धीरपुरा,पेहंप सिंह,अगर सिंह भाटी,चन्द्र सिंह, हरि सिंह, केप्टन जबर सिंह गड़ा, मग सिंह, राम सिंह इंदा, खुशाल सिंह, कालु सिंह इंदा सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

शेरगढ़ (जोधपुर). जोधपुर जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर उपखंड क्षेत्र के फलोदी रोड पर फांटा स्थित वीर धोकल सिंह स्मृती भवन और शहीद स्मारक पर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने 21वां कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया.

बता दें कि कारगिल विजय दिवस के 21वीं सालगिरह के मौके पर पूर्व सैनिक मुह पर मास्क लगाए, पूर्ण सोशल डिस्टेंस के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुऐ शहीद स्मारक पर पहुंचे. जहां पर द्वीप प्रज्जवलन करते हुऐ शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रदांजलि दी. शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते सैनिकों को श्रद्धापूर्वक याद किया. इसके बाद वापिस धोकल सिंह स्मृती भवन पहुचे जहां पर वीर धोकल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

ये पढ़ें: भोपालगढ़ : स्कूल में 51 पौधे लगाए गए, शिक्षकों को दिया गया सार-संभाल का जिम्मा

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद सैनिकों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पूर्व केप्टन अमर सिंह इंदा ने बताया कि, चार माह के बाद अब सरकार कैंटीन खोलने जा रही है. मगर यहां पर विद्युत कटौती की सबसे बड़ी समस्या सामनें आ रही है. दूर दराज के गांवों से लोग कैंटीन से सामान लेने आते मगर बिजली नहीं आने से उनको यहां पर घंटो तक इंतजार करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.

ये पढ़ें: चूरू में मौसम ने दिखाए कई रंग, कभी बादल, कभी धूप, कभी उमस

वहीं कैंटीन संचालन करने वालों ने बताया कि, कोरेना संक्रमण के चलते अब कैंटीन में सामान लेने के लिए पूर्व सैनिकों के व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाए जा रहे हैं. जिस ग्रूप में उपलब्ध सामान की सूची भेजी जायेगी. उसी गुप में पूर्व सैनिक अपना सामान लेने की सूची वापिस भेजेगा. एटीएम कार्ड की स्वाइप मशीन से भुगतान जमा किया जायेगा. इस मौके पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष उगम सिंह धीरपुरा, मदन सिंह सेतरावा, मालमसिंह गड़ा,जगमाल सिंह केतु धीरपुरा,पेहंप सिंह,अगर सिंह भाटी,चन्द्र सिंह, हरि सिंह, केप्टन जबर सिंह गड़ा, मग सिंह, राम सिंह इंदा, खुशाल सिंह, कालु सिंह इंदा सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.