बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए पंचायती राज के चुनाव शुक्रवार को होने है. जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारिया पूरी कर ली है. वहीं चुनाव से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों ने अपने-अपने सर्मथकों के साथ डोर टू डोर जनसर्म्पक किया.
बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में से 04 निर्विरोध होने के बाद शेष 34 ग्राम पंचायतों में कल शुक्रवार को मतदान होगें. वहीं शनिवार को उपसरपंच के लिए मतदान किया जाएगा. उन्होने बताया कि 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 106 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसके लिए 99 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जिसमें से 12 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं और 11 मतदान केन्द्र संवेदनशील बनाये गयें हैं.
पढ़ें- भोपालगढ़: उपखंड अधिकारी ने 2500 बालिकाओं को बांटे ट्रैक सूट
बता दें कि मतदान केन्द्र की मॉनिटरिगं के लिए 14 मोबाइल पार्टियों का गठन किया गया. वहीं 17 सेक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं. इसके लिए लगभग 500 मतदान कर्मियों की पोलिंग टीमें सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं.
ये पंचायतें पूर्ण निर्विरोध - पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतें जलंधरनगर, उटाम्बर, दूधाबेरा और कुई इंदा में सरपंच व वार्ड पंच सहित पूरी ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुई है. जबकि ग्राम पंचायत कुई जोधा में सरपंच व तीन वार्ड पंच निर्विरोध हुए और शेष 2 वार्ड पंच के लिए चुनाव होगें.
इन 5 पंचायतों में सर्वधिक प्रत्याशी मैदान में - बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक प्रत्याशी ग्राम पंचायत दुगर में 8 और बस्तवा माताजी में 7 है. जबकि आगोलाई, सियांदा और निम्बो का गांव में 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इन 17 पंचायतों में आमने-सामने मुकाबला - ग्राम पंचायत चांचलवा, देवगढ, गाजनावास, खुडियाला, भांडू चारणान, ढांढणिया भायला, जैतसर, चिड़वाई, ढांढणिया सांसण, बस्तवा, हनवंतनगर, कौनरी, बेलवा, बालेसर दुर्गावंता, बावरली, उदयसर, जीयाबेरी सहित 17 ग्राम पचांयतों में दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका आमने-सामने का मुकाबला होगा.
इन 5 पंचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला - ग्राम पंचायत रावलगढ़, भाटेलाई पुरोहितान, जाटी भांडू, खारी बेरी, देवनगर में तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में है, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है.
छः पंचायतों में चार-चार प्रत्याशी - ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कला, बेलवा राणाजी, जुडिया, बिराई, गोपालसर, बालेसर में चार-चार प्रत्याशी मैदान में हैं.
66 महिला और 40 पुरुष प्रत्याशी मैदान में - 33 सरपंच पदों के लिए कुल 106 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें से 66 महिलाएं और 40 पुरूष प्रत्याशी मैदान में हैं.
कुल 94576 मतदाता करेंगे मतदान - बालेसर पंचायत समिति की कुल 38 ग्राम पचांयतों में 94576 मतदाता हैं, जिसमें से 49525 पुरूष मतदाता और 45051 महिला मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेगें.
चुनाव हेतु शिकायत इस नम्बर पर - बालेसर, शेरगढ और बिलाड़ा के लिए लक्ष्मणसिंह कुड़ी को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघूनाथ गर्ग को प्रभारी नियुक्त किया गया है. चुनाव सम्बंधित शिकायत करने के लिए 02912510099 नम्बर पर शिकायत की जा सकती हैं. वहीं 23 क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है. साथ ही चुनाव को लेकर आज गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया था.
कानून व्यवस्था का लिया जायजा किया फ्लैग मार्च - वहीं बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने जाब्ता के साथ बालेसर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील बूथों का दौरा किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
अंतिम दिन प्रत्यार्शियों ने जनसर्म्पक कर झोंकी ताकत - पंचायत चुनाव से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों ने अपने सैकड़ों सर्मथकों के साथ डोर टू डोर जनसर्म्पक किया. साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.