जोधपुर. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार की राजस्थान पथ परिवहन निगम की रोडवेज की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा हर साल करवाती है. सरकार के लिए यह सौगात देना बड़ी बात नहीं है लेकिन जोधपुर में एक शख्स ऐसा भी है, जो अपनी स्वर्गीय बहन की याद में हर साल अपने ऑटो को महिलाओं के लिए निशुल्क चलाता है.
भदवासिया क्षेत्र निवासी धनराज दाधीच ने बताया कि उनकी बहन बेबी का कुछ साल पहले देहांत हो गया था. वह परिवार की इकलौती बेटी थी. इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षाबंधन के दिन सभी बहनों के लिए वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं. धनराज ने इसकी सूचना व्हाट्सएप के जरिए और फेसबुक के जरिए लोगों तक पहुंचाई है. इसके अलावा अपने ऑटो पर भी इसकी सूचना लगा रखी है.
यह भी पढ़ें. जयपुर: रक्षाबंधन पर भाई की गैरमौजूदगी को बहन ने कागज पर उकेरा
धनराज का कहना है कि अगर मेरे मोबाइल नंबर पर भी उस दिन मुझे कोई बहन फोन करके कहीं जाने के लिए कहेगी तो मैं जाकर उन्हें सेवाएं दूंगा. धनराज का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन जब उनकी कलाई सूनी रहती है तो उन्हें अपनी बहन की बहुत याद आती है. इसके चलते जब उन्होंने कुछ साल पहले अपना ऑटो लिया था, तब से वह इस दिन हर महिला को अपनी बहन मानते हुए उन्हें निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं.