जोधपुर. शहर के कायलाना जलाशय में बुधवार को दोपहर घूमने आए 3 दोस्तों में से नहाते समय एक युवक पानी में डूब गया, युवक के पानी में डूबने के बाद 2 दिन तक गोताखोरों ने शव की तलाश की, लेकिन शव नहीं मिला. आखिरकार गोताखोरों सहित सिविल डिफेंस की टीम को शुक्रवार को सफलता मिली.
बुधवार को टीम ने पानी में डूबने वाले युवक प्रदीप जोशी का शव कायलाना के दूसरी तरफ पानी में तैरता हुआ किनारे पर आया. जहां एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला और राजीव गांधी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना लर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
राजीव गांधी थाना पुलिस के अनुसार महामंदिर इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय युवक प्रदीप जोशी अपने अन्य 2 दोस्तों के साथ बुधवार दोपहर कायलाना में आए थे. इसी दौरान प्रदीप अपने कपड़े और जूते उतारकर कायलाना में नहाने चला गया, बताया जा रहा मृतक तैरते हुए करीब 100 फीट आगे तक चला गया, लेकिन पानी गहरा होने से वह अचानक डूब गया.
पढ़ें- संबंध बनाने का दबाव डालने पर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, कटर से शव के टुकड़े कर फेंकी लाश
पुलिस ने बताया कि डूबने के बाद उसके दोस्त ने इस संबंध में पुलिस सिविल डिफेंस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मालवीय बंधु गोताखोर और सिविल डिफेंस के लोगों ने उसकी पानी में तलाश की, लेकिन गुरुवार शाम तक भी उसका कोई सुराग नहीं लगा.
शुक्रवार को अचानक पानी पर शव को तैरता देख गोताखोर ओर सिविल डिफेंस के लोगों ने उस शव को बाहर निकाला, और पुलिस को सुपुर्द किया, पुलिस की ओर से मृतक के शव को MGH अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.