जोधपुर. राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कोरोना वायरस पर बोलते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस उतर आई है. जोधपुर में शुक्रवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनीवाल की ओर से की गई टिप्पणी को असंसदीय टिप्पणी बता कर बेनीवाल का पुतला फूंका.
बता दें कि पुतला जलाने से पहले महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल के पुतले की शव यात्रा भी निकाली. इस दौरान कांग्रेस के अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जोधपुर नगर निगम की पूर्व महापौर डॉक्टर ओम कुमारी गहलोत ने बताया, कि हनुमान बेनीवाल को संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि जिनके खिलाफ उन्होंने टिप्पणी की है वह खुद भी उनकी तरह सम्मानित पद पर रह चुके हैं और मौजूद भी हैं.
पढ़ें- मदन दिलावर के सोनिया और गहलोत पर दिए बयान को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार
ओम कुमारी ने बताया कि बेनीवाल की ओर से इस तरह की टिप्पणी करने का हम विरोध करते हैं. उन्हें इसकी माफी मांगनी चाहिए. फोर्स की कार्यकर्ता आईसर ने बताया कि अगर गांधी परिवार के सदस्य इटली जा कर आए हैं तो उनकी जांच नियमानुसार हो जाएगी.