जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव में बसों के रूट को लेकर विवाद के चलते सोमवार दोपहर करीब दो बजे एक बस को आग के हवाले कर दिया (Bus set on fire in Jodhpur) गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
देचू थाना अधिकारी राजेश विश्नोई ने बताया कि जोधपुर से नाथड़ाऊ चलने वाली निजी बस हमेशा की तरह शनिवार दोपहर नाथड़ाऊ आकर खड़ी हुई थी. यहां बस का स्टॉपेज करीब 1 घंटे का है. सवारी उतारने के बाद ड्राइवर-कंडक्टर यहां भोजन करने के बाद वापस जोधपुर के लिए रवाना होते हैं. इस दौरान जब वे खाना खा रहे थे. इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने बस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उसमें आग लगा दी. पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि निजी बसों के रूट को लेकर कई विवाद चल रहे (Controversy on bus route in Jodhpur) हैं. बस मालिक शैतान सिंह टेकरा व अन्य रूट के बस ऑपरेटर के बीच शुक्रवार को जोधपुर परिवहन कार्यालय में कुछ विवाद भी हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि विवाद के चलते ही किसी बस ऑपरेटर के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें: चलती लो फ्लोर बस में लगी आग...बस में बैठे यात्रियों को चालक ने निकाला बाहर...देखें वीडियो