शेरगढ़ (जोधपुर). लॉकडाउन लगने के बाद से लेकर अब तक शेरगढ़ क्षेत्र के बालेसर कस्बे की श्रीराम सेवा संस्थान के सहयोग से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के 3761 किट का वितरण किया जा चुका है. वहीं संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा कई जरूरतमंद परिवारों को हर तीसरे दिन खाद्यान सामग्री के किट पहुंचाये जा रहे हैं.
संस्थान के अध्यक्ष पप्पूराम कच्छावा और कोषाध्यक्ष लालाराम रामदाणी ने बताया कि शिवगिरी महाराज शेरगढ, प्रेमगिरी जी महाराज बालेसर, चिमनीराम महाराज सानिध्य में उनकी टीम लॉकडाउन लागू होने के बाद 24 मार्च से ही गरीब, जरूरतमंद, असहाय, विधवा, विकलांग, दिहाड़ी, मजदूर, बाहरी राज्यों और जिलों के श्रमिक, घुंमतु परिवारों की मदद करने का कार्य शुरू कर दिया.
पढ़ें- भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स
संस्थान द्वारा खाद्यान सामग्री के साथ-साथ गौशाला में गौ वंश के लिए 1 क्विंटल 10 किलो लापसी, एक हरे चारे की पिकअप, 01 क्विंटल आटे की रोटियां, आवारा श्वानों के लिए, बालेसर में गरीब जरूरतमंदो के लिए चल रही भोजनशाला में 05 क्विंटल गेहूं, तेल, घी और अन्य सामग्री दान में दी. वही संस्थान की महिला सदस्यों द्वारा 500 मास्क बनाकर लोगों को वितरण करवाये. संस्थान से जुड़े कई भामाशाह जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं.