ETV Bharat / state

जोधपुरः हारे प्रत्याशी के समर्थकों की अनूठी पहल, महिला प्रत्याशी को दिया 21 लाख का आर्थिक सहयोग

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:44 PM IST

जोधपुर की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के नानण गांव में सरपंच पद की प्रत्याशी के समर्थकों ने अनूठी पहल की है. महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने जन सहयोग से 21 लाख रुपए की राशि जुटा कर हारे प्रत्याशी के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है.

Supporters gave financial help to women candidate,  Unique initiative of the candidates of losers
हारे प्रत्याशी के समर्थकों का अनूठी पहल

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के नानण गांव में मात्र 84 वोटों से हारी महिला प्रत्याशी मनुदेवी देवासी के समर्थकों ने एक अनूठी पहल की है. महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने जन सहयोग से 21 लाख रुपए की राशि जुटा कर हारे प्रत्याशी के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है.

हारे प्रत्याशी के समर्थकों का अनूठी पहल

बता दें, 3 दिन पहले संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के नानण गांव से मनुदेवी देवासी और सुन्दरी देवी माली ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में मनुदेवी 84 मतों हार गई थी. इसके बाद अपना और समर्थकों का चुनावी मनोबल बनाए रखने के लिए सोमवार को एक धन्यवाद सभा रखी. इस धन्यवाद सभा में समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हारे हुए प्रत्याशी को संबल देने के लिए एक अनूठी पहल की. समर्थकों ने प्रत्याशी को चुनाव में हुए खर्चा की भरपाई के लिए 21 लाख रुपए का जन सहयोग दिया.

पढ़ें- बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार पर लगा दिए गंभीर आरोप

4 गांव में कुल 5727 वोटर्स

जानकारी के अनुसार पीपाड़ शहर पंचायत समिति की नानण पंचायत ग्राम पंचायत के खुड़ेचा, जालीवाड़ा खुर्द, जालीवाड़ा कलां और छोटी-मोटी 13 ढाणियां में बसे 36 कौम के 5727 मतदाता हैं. इस चुनाव में 87.76 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें सुन्दरी देवी माली ने मनु देवी देवासी को 84 मतों से हराकर चुनाव जीत लिया था.

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के नानण गांव में मात्र 84 वोटों से हारी महिला प्रत्याशी मनुदेवी देवासी के समर्थकों ने एक अनूठी पहल की है. महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने जन सहयोग से 21 लाख रुपए की राशि जुटा कर हारे प्रत्याशी के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है.

हारे प्रत्याशी के समर्थकों का अनूठी पहल

बता दें, 3 दिन पहले संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति के नानण गांव से मनुदेवी देवासी और सुन्दरी देवी माली ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में मनुदेवी 84 मतों हार गई थी. इसके बाद अपना और समर्थकों का चुनावी मनोबल बनाए रखने के लिए सोमवार को एक धन्यवाद सभा रखी. इस धन्यवाद सभा में समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हारे हुए प्रत्याशी को संबल देने के लिए एक अनूठी पहल की. समर्थकों ने प्रत्याशी को चुनाव में हुए खर्चा की भरपाई के लिए 21 लाख रुपए का जन सहयोग दिया.

पढ़ें- बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार पर लगा दिए गंभीर आरोप

4 गांव में कुल 5727 वोटर्स

जानकारी के अनुसार पीपाड़ शहर पंचायत समिति की नानण पंचायत ग्राम पंचायत के खुड़ेचा, जालीवाड़ा खुर्द, जालीवाड़ा कलां और छोटी-मोटी 13 ढाणियां में बसे 36 कौम के 5727 मतदाता हैं. इस चुनाव में 87.76 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें सुन्दरी देवी माली ने मनु देवी देवासी को 84 मतों से हराकर चुनाव जीत लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.