ETV Bharat / state

झुंझुनू के चिड़ावा में राशन का स्टॉक कम मिलने से ग्रामीणों का प्रदर्शन - ग्रामीणों का प्रदर्शन

चिड़ावा अडूका ग्राम पंचायत के मेघवाल की बस्ती में बने राशन के पोइंट पर ग्रामीणों ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया. नाराज ग्रामीणों के विरोध का कारण राशन का स्टॉक कम मिलना है. नए अस्थाई राशन डीलर ने जब इस पोइंट को संभाला और स्टॉक चेक किया तो सच सामने आया.

Chirawa hindi news Villagers protest rajasthan hindi news jhunjhunu news
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 5:30 AM IST

चिड़ावा/झुंझुनूंः चिड़ावा अडूका ग्राम पंचायत के मेघवाल की बस्ती में बने राशन के पोइंट पर गुरूवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सरपंच के प्रतिनिधि गुलझारीलाल शर्मा ने बताया कि गुरूवार सुबह ही नए राशन डीलर जो कि अस्थाई रूप से मेघवाल बस्ती के राशन पोइंट पर हुए है उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में जब स्टॉक चेक किया तो करीब 39 कट्टे राशन कम मिले. इसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. प्रशासन को चाहिए की इस मामले की पूर्ण जांच हो.

Villagers protest over lack of ration stock

बता दें कि अस्थाई तौर पर ग्राम पंचायत के मेघवाल बस्ती में लगे राशन डीलर ललित सैनी के भाई सुनील सैनी ने इस पूरे मामले में तर्क दिया कि यहां पर स्टॉक रखने की जगह नहीं थी. तो दूसरे जगह ब्राह्मणों की ढ़ाणी में स्टॉक को रख दिया गया. जितना भी स्टॉक कम है उसे पूरा कर दिया जाएगा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यहां के स्टॉक को पूरा करने के लिए ब्राह्मणों की ढाणी से स्टॉक लेकर आएंगे तो वहां पर स्टॉक कैसे पूरा होगा, तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया.

पढ़ेः खींवसर से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि : पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी

अब सवाल ये है कि स्टॉक कम हुआ तो हुआ कैसे, अगर पहले के राशन डीलर के इस तर्क पर गौर किया जाए कि स्थान नहीं होने पर दूसरे स्थान पर डलवाया गया. तो नियम ये कहता है कि जिस पोइंट का राशन होता है उस पोइंट क्षेत्र में कहीं भी राशन डलवाया जा सकता है पोइंट से बाहर नहीं. तो सवाल ये है कि पोंइट से बाहर जाकर राशन डलवाया गया तो उसकी जानकारी विभाग को होते हुए भी इस नियम को नजरअंदाज क्यों किय गया. दूसरा सवाल ये कि अगर अस्थाई को छह माह के बाद हटाने का प्रावधान नहीं होता तो ये स्टॉक कम होने की बात जनता के सामने नहीं आती.

चिड़ावा/झुंझुनूंः चिड़ावा अडूका ग्राम पंचायत के मेघवाल की बस्ती में बने राशन के पोइंट पर गुरूवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सरपंच के प्रतिनिधि गुलझारीलाल शर्मा ने बताया कि गुरूवार सुबह ही नए राशन डीलर जो कि अस्थाई रूप से मेघवाल बस्ती के राशन पोइंट पर हुए है उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में जब स्टॉक चेक किया तो करीब 39 कट्टे राशन कम मिले. इसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. प्रशासन को चाहिए की इस मामले की पूर्ण जांच हो.

Villagers protest over lack of ration stock

बता दें कि अस्थाई तौर पर ग्राम पंचायत के मेघवाल बस्ती में लगे राशन डीलर ललित सैनी के भाई सुनील सैनी ने इस पूरे मामले में तर्क दिया कि यहां पर स्टॉक रखने की जगह नहीं थी. तो दूसरे जगह ब्राह्मणों की ढ़ाणी में स्टॉक को रख दिया गया. जितना भी स्टॉक कम है उसे पूरा कर दिया जाएगा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यहां के स्टॉक को पूरा करने के लिए ब्राह्मणों की ढाणी से स्टॉक लेकर आएंगे तो वहां पर स्टॉक कैसे पूरा होगा, तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया.

पढ़ेः खींवसर से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि : पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी

अब सवाल ये है कि स्टॉक कम हुआ तो हुआ कैसे, अगर पहले के राशन डीलर के इस तर्क पर गौर किया जाए कि स्थान नहीं होने पर दूसरे स्थान पर डलवाया गया. तो नियम ये कहता है कि जिस पोइंट का राशन होता है उस पोइंट क्षेत्र में कहीं भी राशन डलवाया जा सकता है पोइंट से बाहर नहीं. तो सवाल ये है कि पोंइट से बाहर जाकर राशन डलवाया गया तो उसकी जानकारी विभाग को होते हुए भी इस नियम को नजरअंदाज क्यों किय गया. दूसरा सवाल ये कि अगर अस्थाई को छह माह के बाद हटाने का प्रावधान नहीं होता तो ये स्टॉक कम होने की बात जनता के सामने नहीं आती.

Intro:राशन का स्टॉक कम मिलने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नया राशन डीलर ने जब स्टॉक किया चेक तो सामने आया सच
पिछले राशन डीलर ने दी सफाई, जगह नहीं तो दूसरी जगह रखवाया स्टॉक

चिड़ावा (झुंझुनूं)। अडूका ग्राम पंचायत के मेघवाल की बस्ती में बने राशन के पोइंट पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध का कारण था कि इस पोइंट पर 39 कट्टे राशन के कम मिले। आज ही नए अस्थाई राशन डीलर ने जब इस पोइंट को संभाला और स्टॉक चेक किया तो ये बात सामने आई। इसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्टॉक से राशन कम मिलना कहीं न कहीं तो दाल में कुछ काला है। Body:सरपंच के प्रतिनिधि गुलझारीलाल शर्मा ने बताया कि आज सुबह ही नए राशन डीलर जो कि अस्थाई रूप से मेघवाल बस्ती के राशन पोइंट पर जोइंन किया है। उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में जब स्टॉक चेक किया तो करीब 39 कट्टे शशन के कम मिले। इसके बाद ग्रामीणों का विरोध शुरु हो गया। प्रशासन को चाहिए की इस मामले की पूर्ण जांच हो। इन्होंने ये भी बताया कि पहले ललित सैनी जो कि इस पोइंट पर अस्थाई राशन डीलर था तथा स्थाई तौर पर ब्राह्मणों की ढाणी का राशन डीलर है। अब बिगोदना के राशन डीलर सुरेंद्र को अस्थाई तौर पर मेघवाल बस्ती में लगाया गया है। वहीं

अस्थाई तौर पर ग्राम पंचायत के मेघवाल बस्ती में लगे राशन डीलर ललित सैनी के भाई सुनील सैनी ने इस पूरे मामले में तर्क दिया कि यहां पर स्टॉक रखने की जगह नहीं थी। तो दूसरे जगह ब्राह्मणों की ढ़ाणी में स्टॉक को रख दिया गया। जितना भी स्टॉक कम है उसे पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यहां के स्टॉक को पूरा करने के लिए ब्राह्मणों की ढाणी से स्टॉक लेकर आएंगे तो वहां पर स्टॉक कैसे पूरा होगा, तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया।

बिगोदना के स्थाई राशन डीलर एवं मेघवाल बस्ती के नए अस्थाई राशन डीलर सुरेंद्र ने बताया कि जब स्टॉक चेक किया तो कम मिला और जब इसकी सूचना पहले इस पोइंट का जिसके पास अस्थाई चार्ज था उसे दी गई तो उन्होंने कहां कि स्टॉक कम है वो पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन स्टॉक कम है ये बात सही है।

अब सवाल ये है कि स्टॉक कम हुआ तो हुआ कैसे, अगर पहले के राशन डीलर के इस तर्क पर गौर किया जाए कि स्थान नहीं होने पर दूसरे स्थान पर डलवाया गया। तो नियम ये कहता है कि जिस पोइंट का राशन होता है उस पोइंट क्षेत्र में कहीं भी राशन डलवाया जा सकता है पोइंट से बाहर नहीं। तो सवाल ये है कि पोंइट से बाहर जाकर राशन डलवाया गया तो उसकी जानकारी विभाग को होते हुए भी इस नियम को नजरअंदाज क्यों किय गया। दूसरा सवाल ये कि अगर अस्थाई को छह माह के बाद हटाने का प्रावधान नहीं होता तो क्या ये स्टॉक कम होने की बात सामने जनता के आती। सवाल काफी है जवाब विभाग को देने है।
बाइट 01- गुलझारीलाल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि।
बाइट 02-सुनील सैनी, पुराने डीलर के भाई।
बाइट 03- सुरेंद्र, नए अस्थाई राशन डीलर।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.