ETV Bharat / state

ममता फिर हुई शर्मसार, अज्ञात ने जनाना अस्पताल के पालना गृह में छोड़ी नवजात बच्ची - NEWBORN BABY GIRL

भरतपुर के जनाना अस्पताल में किसी ने नवजात बच्ची को पालना गृह में छोड़ दिया, बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पालना गृह में छोड़ी नवजात बच्ची
पालना गृह में छोड़ी नवजात बच्ची (सांकेतिक फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 9:05 PM IST

भरतपुर : जिले के जनाना अस्पताल में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात बच्ची को पालना गृह में छोड़ दिया. दोपहर करीब 1:30 बजे पालना गृह की घंटी बजते ही चिकित्सा कर्मचारियों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बच्ची को संभाला.

सर्दी और सांस की समस्या से जूझ रही बच्ची : चिकित्सा जांच में पता चला कि बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी. सर्दी के कारण उसकी तबीयत बिगड़ चुकी थी और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गोयल ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में भर्ती कराया गया. वहां बच्ची का उपचार जारी है और उसकी स्थिति धीरे-धीरे स्थिर हो रही है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे किनारे लकड़ी की दुकान में मिला 2 दिन का नवजात, जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान : घटना की जानकारी मिलने पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्ची की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उसके भविष्य को लेकर चर्चा की. समिति की सदस्य गीता शर्मा ने आश्वासन दिया कि बच्ची को उचित देखभाल और संरक्षण प्रदान किया जाएगा. उन्होंने अपील की कि यदि किसी माता-पिता को अपने बच्चे की देखभाल में समस्या हो, तो वे इसे सही प्रक्रिया के तहत सरकारी संरक्षण में सौंपें.

भरतपुर : जिले के जनाना अस्पताल में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात बच्ची को पालना गृह में छोड़ दिया. दोपहर करीब 1:30 बजे पालना गृह की घंटी बजते ही चिकित्सा कर्मचारियों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बच्ची को संभाला.

सर्दी और सांस की समस्या से जूझ रही बच्ची : चिकित्सा जांच में पता चला कि बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी. सर्दी के कारण उसकी तबीयत बिगड़ चुकी थी और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गोयल ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में भर्ती कराया गया. वहां बच्ची का उपचार जारी है और उसकी स्थिति धीरे-धीरे स्थिर हो रही है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे किनारे लकड़ी की दुकान में मिला 2 दिन का नवजात, जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान : घटना की जानकारी मिलने पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्ची की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उसके भविष्य को लेकर चर्चा की. समिति की सदस्य गीता शर्मा ने आश्वासन दिया कि बच्ची को उचित देखभाल और संरक्षण प्रदान किया जाएगा. उन्होंने अपील की कि यदि किसी माता-पिता को अपने बच्चे की देखभाल में समस्या हो, तो वे इसे सही प्रक्रिया के तहत सरकारी संरक्षण में सौंपें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.