चिड़ावा (झुंझुनू). झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में परशुराम भवन में ब्रह्म चैतन्य संस्थान की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई. नव-नियुक्त अध्यक्ष राजन सहल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया.
संस्थान के अध्यक्ष राजन सहल ने बताया कि संस्थान की कार्यकारणी का विस्तार किया गया तथा विप्र बंधुओं को कार्यकारिणी में जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने बताया कि कार्यकारणी के विस्तार के साथ ही पदाधिकारियों को समाज के उत्थान को लेकर जिम्मेदारियां दी गई है. बैठक में समाज के उत्थान को लेकर भी चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू में 9 दिवसीय दुर्गा महोत्सव की तैयारी पूर्ण...
इस मौके पर महामंत्री राजेंद्र शर्मा गुरुजी, अजय चौमाल, राजेश नातवाल, गोविंद शर्मा, विक्रम शर्मा, नथमल अरड़ावतिया, राजेंद्र निर्मल, श्रवण पारीक, संतोष अरड़ावतिया, संजय दायमा, हेमंत महमिया, पवन शर्मा सहित अन्य विप्र बंधु मौजूद रहे.