ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी के ताजिए बुधवार को किए जाएंगे कर्बला में दफन

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में ताजे बुधवार को कर्बला में दफन होंगे. बता दें कि उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग ताजिया देखने के लिए काफी खुशी के साथ पहुंचते हैं. यह एक पाक और पवित्र जगह है. जहां बड़ी श्रद्धा से लोग आकर मन्नते मांगते हैं.

शेर काजियान मस्जिद, ताजिया, jhunjhunu news, Udaipurwati townशेर काजियान मस्जिद, ताजिया, jhunjhunu news, Udaipurwati townशेर काजियान मस्जिद, ताजिया, jhunjhunu news, Udaipurwati town
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 2:12 PM IST

झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के शेर काजियान मस्जिद से निकलने वाले ताजिया मगंलवार को रात भर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए तेतीली मोहल्ला सात बत्ती गोपीनाथजी मंदिर, पांच बत्ती मुख्य बाजार होते हुए सुबह ताजिया शेर काजियान मस्जिद पहुंचेगा.

ताजिए कल होंगे कर्बला में दफन

वहीं शहर के मुख्य मार्गो से ताजिया को घुमाते हुए कर्बला की ओर रवाना किया जाएगा. जिसमें देर शाम को कर्बला रावण नदी में दफनाया दिया जाएगा. इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग उदयपुवाटी कस्बे के ताजिया देखने के लिए काफी खुशी के साथ ताजे देखने के लिए पहुंचते हैं. यह एक पाक और पवित्र जगह है. जहां बड़ी श्रद्धा से लोग आकर मन्नते मांगते हैं.

पढ़ें- करोड़ों भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने वाली संसद भी राष्ट्रभाषा हिन्दी का सम्मान करती है : बिरला

वहां कर्बला के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है और मुल्क में अमन-चैन कामयाब रहने की दुआ की जाती है. इसके पीछे इंसानियत को बरकरार रखना था. जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही मकसद है. यह हमारे शहर की पुरानी परंपरा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी श्रद्धा से आगे बढ़ती चली आ रही है.

झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के शेर काजियान मस्जिद से निकलने वाले ताजिया मगंलवार को रात भर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए तेतीली मोहल्ला सात बत्ती गोपीनाथजी मंदिर, पांच बत्ती मुख्य बाजार होते हुए सुबह ताजिया शेर काजियान मस्जिद पहुंचेगा.

ताजिए कल होंगे कर्बला में दफन

वहीं शहर के मुख्य मार्गो से ताजिया को घुमाते हुए कर्बला की ओर रवाना किया जाएगा. जिसमें देर शाम को कर्बला रावण नदी में दफनाया दिया जाएगा. इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग उदयपुवाटी कस्बे के ताजिया देखने के लिए काफी खुशी के साथ ताजे देखने के लिए पहुंचते हैं. यह एक पाक और पवित्र जगह है. जहां बड़ी श्रद्धा से लोग आकर मन्नते मांगते हैं.

पढ़ें- करोड़ों भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने वाली संसद भी राष्ट्रभाषा हिन्दी का सम्मान करती है : बिरला

वहां कर्बला के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है और मुल्क में अमन-चैन कामयाब रहने की दुआ की जाती है. इसके पीछे इंसानियत को बरकरार रखना था. जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही मकसद है. यह हमारे शहर की पुरानी परंपरा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी श्रद्धा से आगे बढ़ती चली आ रही है.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू

उदयपुरवाटी के ताजे कल होंगे कर्बला में दफन।

Body:एंकर....


उदयपुरवाटी कस्बे के शेर काजियान मस्जिद से निकलने वाले ताजिया आज रात भर कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए तेतीली मोहल्ला सात बत्ती गोपीनाथजी मंदिर पांच बत्ती मुख्य बाजार होते हुए सुबह ताजिया शेर काजियान मस्जिद पहुंचेगा। कल मोहर्रम के दिन ताजिया को शेर का जियान मैं जिससे गाजियाबाद जे के साथ निकाला जाएगा वहीं शहर के मुख्य मार्गो से ताजिया को घुमाते हुए कर्बला की ओर रवाना किया जाएगा जिसमें देर शाम को कर्बला रावण नदी में दफनाया दिया जाएगा इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग उदयपुवाटी कस्बे के ताजिया देखने के लिए काफी खुशी के साथ ताजे देखने के लिए पहुंचते हैं। यह एक पाक और पवित्र जगह है जहां बड़ी श्रद्धा से लोग आकर मन्नते मांगते हैं। जहां कर्बला के शहीदों की याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है तथा मुल्क में अमन-चैन कामयाब रहने की दुआ की जाती है इसके पीछे इंसानियत को बरकरार रखना था जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही मकसद है यह हमारे शहर की पुरानी परंपरा है जिसमें पीढ़ी दर पीढ़ी श्रद्धा से आगे बढ़ती चली आ रही है।

Conclusion:*उदयपुरवाटी के ताजिया भाईचारे के प्रतीक*
उदयपुरवाटी कस्बे के ताजिया बड़े ही धूमधाम से बाय सारे के प्रत्येक माने जाते हैं और हिंदू मुसलमान दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे को गले लग कर बड़े ही धूमधाम से ताजिया पर्व मनाते हैं जिसमें ढोल ताशा के साथ रंग गुलाल उड़ाते आगे बढ़ते नजर आते हैं वही कल उदयपुवाटी कस्बे में ऐतिहासिक ताजिया रैली निकाली जाएगी।


1बाईट... काजी मोहम्मद नासिर


ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.