झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के शेर काजियान मस्जिद से निकलने वाले ताजिया मगंलवार को रात भर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए तेतीली मोहल्ला सात बत्ती गोपीनाथजी मंदिर, पांच बत्ती मुख्य बाजार होते हुए सुबह ताजिया शेर काजियान मस्जिद पहुंचेगा.
वहीं शहर के मुख्य मार्गो से ताजिया को घुमाते हुए कर्बला की ओर रवाना किया जाएगा. जिसमें देर शाम को कर्बला रावण नदी में दफनाया दिया जाएगा. इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग उदयपुवाटी कस्बे के ताजिया देखने के लिए काफी खुशी के साथ ताजे देखने के लिए पहुंचते हैं. यह एक पाक और पवित्र जगह है. जहां बड़ी श्रद्धा से लोग आकर मन्नते मांगते हैं.
पढ़ें- करोड़ों भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने वाली संसद भी राष्ट्रभाषा हिन्दी का सम्मान करती है : बिरला
वहां कर्बला के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है और मुल्क में अमन-चैन कामयाब रहने की दुआ की जाती है. इसके पीछे इंसानियत को बरकरार रखना था. जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही मकसद है. यह हमारे शहर की पुरानी परंपरा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी श्रद्धा से आगे बढ़ती चली आ रही है.