झुंझुनू. परिवहन आयुक्त व सीनियर आईएएस रवि जैन ने शनिवार को पंचायत समिति में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा से मुलाकात की. साथ ही नवलगढ़ उपखंड के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में रवि जैन ने अब तक नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में आए कोरोना पॉजिटिव, भेजे हुए सैंपल, जांच रिपोर्ट और क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों के बारे में जानकारी ली.
बैठक में आईएएस रवि जैन ने कहा कि झुंझुनू के बैंकर्स के साथ बैठक हुई है. अब बैंकों का लेन-देन का काम कियोस्क पर भी किया जा सकेगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन रहे और कोरोना का संक्रमण भी रोका जा सके.
आईएएस रवि जैन ने कहा कि यदि जांच में देरी होती है तो यह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है. नवलगढ़ क्षेत्र के सभी लोग बखूबी कर्फ्यू और लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं. कहीं भी राहत सामग्री, सब्जियां, दवाइयों की कोई किल्लत महसूस होगी तो तुरंत सहायता मुहैया करवाई जाएगी. इस दौरान आईएएस रवि जैन ने फोन पर जयपुर के अधिकारियों से बात करके नवलगढ़ की जांच रिपोर्ट जल्दी से जल्दी भेजने की बात कही.
पढ़ेंः अजमेर: सफाईकर्मी और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों की होगी जांच, वितरित की गई बचाव की दवाइयां
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने रवि जैन से कहा कि चिकित्सा, पुलिस और प्रशासन तीनों विभाग मिलकर नवलगढ़ समेत पूरे जिले के लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाए. वहीं जैन ने बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राहत सामग्री से वंचित नहीं रहना चाहिए. साथ ही लाॅकडाउन और कर्फ्यू की सख्ती से पालना होनी चाहिए.
जैन को झुंझुनू जिले का अच्छा खासा अनुभव है. जिसके चलते जैन को कोरोना की रोकथाम के लिए यहां लगाया गया है.