चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के सुल्ताना कस्बे के रतन शहर में कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री में 3 दिन रुकने की जानकारी के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. सुल्ताना में फरवरी मार्च माह में विदेशों और अन्य प्रदेशों आए लोगों की सूचना के बाद उनकी स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है.
साथ ही सुल्ताना पीएचसी प्रभारी डॉ. रितु कुमारी ने 8 टीमों का गठन किया है. जो रोजाना घर घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी. इन टीमों की मॉनिटरिंग के लिए एक सुपरविजन टीम बनाई गई है. जो लगातार कस्बे में अलग-अलग टीमों की ओर से की जा रही स्क्रीनिंग की मॉनिटरिंग करेगी.
सुल्ताना कस्बे में फरवरी, मार्च माह में विदेश और अन्य प्रदेशों और कोरोना संक्रमण से प्रभावित इलाकों से आने वालों की संख्या करीब 250 है. इनको लेकर काफी एहतियात बरतते हुए इनकी दूसरे चरण की स्क्रीनिंग का काम भी जारी है. सुल्ताना पीएचसी प्रभारी डॉ. रितु कुमारी, डॉ. नरेंद्र बुडानिया, एमएन प्रमोद सिंह की ओर से शुक्रवार को गुजरात और महाराष्ट्र से एक ही परिवार के 15 से अधिक सदस्यों और शीलगिरी आश्रम के पास विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान सुल्ताना पुलिस भी इन टीमों के साथ रही.
यह भी पढ़ें- Corona की जंग में झुंझुनू की किलाबंदी, बिना जांच के नहीं हो सकेगी Entry
चनाना विद्युत विभाग ने बढ़ाए जरूरतमंदों की मदद लिए हाथ
सुल्ताना के निकटवर्ती चनाना गांव में कोरोना के चलते उपजे इस संकट में गरीब असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए बिजली विभाग ने भी अपने हाथ बढ़ाए हैं. चनाना बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गरीब असहाय जरूरतमन्दों के लिए राशन सामग्री के वितरण की शुरुआत अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार के सानिध्य में शुरू की गई.
सहायक अभियंता धर्मपाल वर्मा ने बताया कि चनाना इलाके में हमारी टीम की ओर से ड्यूटी के साथ साथ रोजाना जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए राशन किट बनवाई गई हैं. टीम की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी से घर घर जाकर इसका वितरण किया जा रहा है.