झुंझुनू. लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहायता देने के लिए जनधन खातों में पैसा जमा कराया गया है. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी खाते हैं, जिनमें पैसा नहीं पहुंचा है. ऐसे में जरूरतमंद लोग बैंकों के चक्कर काट रहे हैं और ऐसे में वहां पर भीड़ भी हो रही है.
बैंक के अधिकारी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि कुछ जनधन खातों में पैसा नहीं आया है और इसके लिए प्रयास कर रहे हैं कि किस स्तर पर कमी रही है. बैंक के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि केवल बैलेंस जानने के लिए भी बैंक की शाखाओं में नहीं आए और इसके लिए बैंकों की तरफ से ऐसे नंबर जारी किए गए हैं. जिनसे वे अपना बैलेंस जान सकते हैं.
कुछ गड़बड़ है तब नहीं आया है पैसा
बैंक अधिकारियों का माना है कि किसी जनधन खाते में कुछ ना कुछ जैसे आईएफसी कोड, आधार नंबर का गलत जुड़ना, भामाशाह से नहीं जुड़ा हुआ होना आदि कोई ना कोई कारण है. जिसकी वजह से कई जनधन खातों में पैसा नहीं आया है. लेकिन अब यह जांच की जा रही है कि किन खातों में पैसा नहीं आया है और उसका क्या कारण रहा है.
इन नंबरों से ले सकते हैं बैलेंस
लॉकडाउन के बाद विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरों, किसानों, महिला जनधन खाताधारकों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि लोग इस धनराशि की जानकारी के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं. एसएमएल लीड बैंक की ओर से कहा गया है कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से खाताधारक अपने बैलेंस की जानकारी कर सकते हैं.
बैंक का नाम बैलेंस जानने के लिए जारी किए नंबर
- बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक 8880094411
- केनरा बैंक 09015483483, 09015734734
- भारतीय स्टेट बैंक 09223766666, 1800112211
- पंजाब नेशनल बैंक 18001802222, 18001802223
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 9222281818
- एक्सिस बैक 1860004195555
- पंजाब एंड सिंध बैंक 7039035156
- यूको बैंक 9278792787
- बैंक ऑफ़ इंडिया 9015135135
- आईसीआईसीआई 18601207777
- इंडियन बैंक 9289592895
- ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स 180018001235, 18001021235
- एचडीएफसी 18002703333, 18002703355
- कॉरपोरेशन बैंक 9268892688
- आईडीबीआई 18008431122
- येस बैंक 9223920000
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 922308586
- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 09015431345
- बैंक ऑफ बड़ौदा 8468001111
- इलाहाबाद बैंक 9224150150
- ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त 05222398874
बैलेंस की जानकारी के लिए बैंक आना जरूरी नहीं: अग्रणी जिला प्रबंधक
अग्रणी जिला प्रबंधक जे पी मीणा ने बताया कि जिले में शनिवार एवं रविवार को बैंकों में अवकाश होने के कारण बीसी पॉइंट/ग्राहक सेवा केन्द्रों, कियोस्क और एटीएम और मशीनों द्वारा बैंक ग्राहकों और आम जनता बैंकिंग सुविधा सुगमता से उपलब्ध करवाई गई. अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि समस्त बैंकर्स जिला समन्वयकों और शाखा प्रमुखों द्वारा समस्त केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों की पालना की गई.