चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के समीप नरहड़ गांव स्थित कौमी एकता की मिसाल नरहड़ दरगाह में जियारत के लिए राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरगाह में जियारत की. साथ ही दरगाह संपति पर अतिक्रमण का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संपति पर अतिक्रमण को लेकर चेयरमैन उखड़ गए.
बता दें कि राजस्थान मुस्ल्मि वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली सोमवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहे. पहले वे सिंघाना पहुंचे, उसके बाद वे नरहड़ दरगाह पहुंचे. इसी दौरान दरगाह परिसर के दोनों ओर दरगाह की संपत्ति पर किये गए अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण का जायजा लिया. दरगाह के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को लेकर चेयरमैन गुस्से में आ गए.
ये पढ़ेंः Facebook पर बढ़ते फॉलोअर्स बनी मौत की वजह, चरित्र पर शक में पति ने कर दी निर्मम हत्या
वहीं चेयरमैन बुधवाली चिड़ावा भी पहुंचे. जहां कांग्रेस नेता मेहर कटारिया के निवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर गुलाब लीलगर, बार अध्यक्ष खादिम हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम सुखाड़िया, सैनी समाज के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, बाबूलाल, अरविंद मावंडिया, एडवोकेट उम्मीद बड़बर, संजय-अमित कटारिया, सुखदेव-लेखराज कटारिया, ओमप्रकाश जांगिड़, दिनेश कटारिया, मनीष सैनी, रामू सोलंकी आदि कई मौजूद रहे.