ETV Bharat / state

झुंझुनू के खेतड़ी में एक साथ 6 बहनों का विवाह..तीन गांवों से आई बारातें, पूरे गांव ने की आवभगत

झुंझनू के खेतड़ी में एक ही परिवार से 6 सगी बहनों की शादी एक साथ हुई. सभी बहनें पढ़ी-लिखी हैं. तीन अलग-अलग गांवों से इनकी बारातें आई. बिंदौरी में इन बहनों ने जमकर डांस किया. इनकी शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

marriage of six sisters together
खेतड़ी में एक साथ 6 बहनों का विवाह.
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:16 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). आपने अब तक एक साथ दो, तीन बहनों की शादियां देखी और सुनी होंगी. लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक साथ छह सगी बहनों की शादी. जी हां, झुंझुनू के खेतड़ी के पास चिरानी गांव में एक साथ छह बहनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

स्कूल बस चलाने वाले रोहिताश्व की सात बेटियां और एक बेटा है. रोहिताश्व ने छह बेटियों की शादी एक साथ की है. इन छहों बेटियों ने एक साथ ही फेरे लिए तो उनकी एक बिंदौरी भी साथ ही निकाली गई. जिसमें न केवल ये बेटियां, बल्कि उनकी बहन कृपा और भाई विकास गुर्जर ने भी जमकर डांस किया. इन बेटियों को ब्याहने के लिए तीन गांवों से बारात आई थी. जिनकी आवभगत में यह परिवार और पूरा गांव लगा नजर आया.

खेतड़ी में एक साथ 6 बहनों का विवाह

छह सगी बहनों की शादी एक साथ देखकर सभी को अचंभा भी हुआ तो खुशी भी हुई. वहीं जब विदाई हुई तो परिवार के लोग भावुक भी हो गए. क्योंकि पिता का आंगन छह बेटियों की ससुराल विदाई के बाद एक साथ ही सूना-सूना हो गया.

सगी बहनें शादी के बाद बनीं देवरानी-जेठानी

विकास गुर्जर ने बताया कि उनकी बहनें तीन परिवारों में ब्याही गई हैं. दो-दो बहनें एक परिवार में ब्याही हैं. जहां दूल्हे भी सगे भाई हैं. सबसे बड़ी बहन मीना दुखेरा हरियाणा के नरेश के साथ ब्याही है, नरेश के भाई भैरूसिंह के साथ विकास की तीसरे नंबर की बहन सीमा का ब्याह हुआ है. इसी तरह दो नंबर की बहन अंजू की शादी चुहाखा की ढाणी जिलो पाटन नीमकाथाना के रहने वाले धर्मवीर के साथ हुई है, धर्मवीर के भाई विजेंद्र के साथ विकास की चार नंबर की बहन निक्की की शादी हुई है. इसी तरह सबसे छोटी दो बहनों योगिता और संगीता की शादी क्रमश: कुठानिया निवासी सगे भाई प्रदीप तथा मोहित के साथ हुई है.

पढ़ें- बाड़मेर की बेटी बनी मिसाल...शादी में मिले दहेज के 75 लाख रुपए छात्रावास बनाने के लिए दिया...बोली सपना है कि बालिका शिक्षा के लिए कुछ करूं

स्कूल ड्राइवर ने पढ़ाया बेटियों को

विकास गुर्जर ने बताया कि उनके पिता रोहिताश्व स्कूल बस चलाते हैं. उन्होंने बेटियों को पढाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी. उसकी बहन मीना और सीमा ने एमए बीएड कर रखा है. अंजू और निक्की एमएम पास हैं. योगिता और संगीता ने भी बीएससी कर रखा है. सबसे छोटी बहन कृपा है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है. वह भी बीएससी कर चुकी है.

पीली ड्रेस, सतरंगी साफे में सजी दुल्हनों भी लगाए ठुमके

पढी लिखी इन बेटियों की शादी के फेरों से पहले जब बिंदौरी निकाली गई तो इन्होंने एक रंग की ड्रेस में सतरंगी साफे बांधकर खूब डांस किया. पहले तो पूरे गांव में बिंदौरी निकाली गई. इसके बाद इन्होंने डीजे पर परिवार के साथ जमकर ठुमके लगाए.

marriage of six sisters together
खेतड़ी में इन बहनों का हुआ विवाह

भाई है राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित

इन छह बहनों का भाई भी स्काउट्स में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुका है. इसके अलावा समय-समय न केवल सामाजिक कार्यों में भागीदार रहता है. बल्कि कई गानों के एलबम में भी काम कर चुका है. कोरोना के वक्त भी अपने भाई विकास गुर्जर के नेतृत्व में इनकी बहनों और परिवार ने घर पर मास्क बनाकर लॉकडाउन के समय खूब वितरित किए थे.

खेतड़ी (झुंझुनू). आपने अब तक एक साथ दो, तीन बहनों की शादियां देखी और सुनी होंगी. लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक साथ छह सगी बहनों की शादी. जी हां, झुंझुनू के खेतड़ी के पास चिरानी गांव में एक साथ छह बहनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

स्कूल बस चलाने वाले रोहिताश्व की सात बेटियां और एक बेटा है. रोहिताश्व ने छह बेटियों की शादी एक साथ की है. इन छहों बेटियों ने एक साथ ही फेरे लिए तो उनकी एक बिंदौरी भी साथ ही निकाली गई. जिसमें न केवल ये बेटियां, बल्कि उनकी बहन कृपा और भाई विकास गुर्जर ने भी जमकर डांस किया. इन बेटियों को ब्याहने के लिए तीन गांवों से बारात आई थी. जिनकी आवभगत में यह परिवार और पूरा गांव लगा नजर आया.

खेतड़ी में एक साथ 6 बहनों का विवाह

छह सगी बहनों की शादी एक साथ देखकर सभी को अचंभा भी हुआ तो खुशी भी हुई. वहीं जब विदाई हुई तो परिवार के लोग भावुक भी हो गए. क्योंकि पिता का आंगन छह बेटियों की ससुराल विदाई के बाद एक साथ ही सूना-सूना हो गया.

सगी बहनें शादी के बाद बनीं देवरानी-जेठानी

विकास गुर्जर ने बताया कि उनकी बहनें तीन परिवारों में ब्याही गई हैं. दो-दो बहनें एक परिवार में ब्याही हैं. जहां दूल्हे भी सगे भाई हैं. सबसे बड़ी बहन मीना दुखेरा हरियाणा के नरेश के साथ ब्याही है, नरेश के भाई भैरूसिंह के साथ विकास की तीसरे नंबर की बहन सीमा का ब्याह हुआ है. इसी तरह दो नंबर की बहन अंजू की शादी चुहाखा की ढाणी जिलो पाटन नीमकाथाना के रहने वाले धर्मवीर के साथ हुई है, धर्मवीर के भाई विजेंद्र के साथ विकास की चार नंबर की बहन निक्की की शादी हुई है. इसी तरह सबसे छोटी दो बहनों योगिता और संगीता की शादी क्रमश: कुठानिया निवासी सगे भाई प्रदीप तथा मोहित के साथ हुई है.

पढ़ें- बाड़मेर की बेटी बनी मिसाल...शादी में मिले दहेज के 75 लाख रुपए छात्रावास बनाने के लिए दिया...बोली सपना है कि बालिका शिक्षा के लिए कुछ करूं

स्कूल ड्राइवर ने पढ़ाया बेटियों को

विकास गुर्जर ने बताया कि उनके पिता रोहिताश्व स्कूल बस चलाते हैं. उन्होंने बेटियों को पढाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी. उसकी बहन मीना और सीमा ने एमए बीएड कर रखा है. अंजू और निक्की एमएम पास हैं. योगिता और संगीता ने भी बीएससी कर रखा है. सबसे छोटी बहन कृपा है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है. वह भी बीएससी कर चुकी है.

पीली ड्रेस, सतरंगी साफे में सजी दुल्हनों भी लगाए ठुमके

पढी लिखी इन बेटियों की शादी के फेरों से पहले जब बिंदौरी निकाली गई तो इन्होंने एक रंग की ड्रेस में सतरंगी साफे बांधकर खूब डांस किया. पहले तो पूरे गांव में बिंदौरी निकाली गई. इसके बाद इन्होंने डीजे पर परिवार के साथ जमकर ठुमके लगाए.

marriage of six sisters together
खेतड़ी में इन बहनों का हुआ विवाह

भाई है राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित

इन छह बहनों का भाई भी स्काउट्स में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुका है. इसके अलावा समय-समय न केवल सामाजिक कार्यों में भागीदार रहता है. बल्कि कई गानों के एलबम में भी काम कर चुका है. कोरोना के वक्त भी अपने भाई विकास गुर्जर के नेतृत्व में इनकी बहनों और परिवार ने घर पर मास्क बनाकर लॉकडाउन के समय खूब वितरित किए थे.

Last Updated : Nov 26, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.