झुंझुनू. गुढ़ागौड़जी तहसील के दुड़िया गांव में एक ही मां के दो लाडलों ने देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. छोटे भाई ने 11 माह पूर्व देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी. अब बड़ा भाई का फिजिकल टेस्ट के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो (Jhunjhunu jawan died by heart attack) गया है. शुक्रवार को उसका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दुड़िया गांव के ताराचंद बांगड़वा के दो बेटों ने एक ही आर्मी यूनिट से ज्वाइन किया था. ताराचंद का पुत्र जयसिंह बांगड़वा बंगलौर में 106 पैरा (टीए) एयरबोर्न में सिपाही की पोस्ट पर सेवारत था. जयसिंह 11 साल पहले 16 दिसंबर, 2011 को भर्ती हुआ था. 2013 तक बंगलौर की इसी यूनिट में अपनी ट्रेनिंग पूरी की. इसके बाद वह 6 साल तक जम्मू के खुनू में तैनात रहा.
पढ़ें: झुंझुनूः लांस नायक शहीद मुंशी सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण
इसी साल 30 नवंबर को जयसिंह के छोटे भाई पिंटू की बरसी थी और उसकी मूर्ति का अनावरण होना था. जयसिंह का छोटा भाई पिंटू कुमार बांगड़वा भी इसी यूनिट में भर्ती हुआ था. जिसकी सैन्य अभ्यास के दौरान रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी. मूर्ति अनावरण के पहले ही बड़ा भाई जो 106 पैरा (टीए) एयरबोर्न में सिपाही पद पर तैनात था, फिजिकल टेस्ट के दौरान अचेत होकर गिर गया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. निधन हो गया. वहीं पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचेगी जहां सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ें: Forest Martyrs Day: शहीद वन कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, वनों की रक्षा करने का दिया संदेश
फिजिकल टेस्ट के दौरान आया अटैक: सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद बांगड़वा ने बताया कि जयसिंह का फिजिकल टेस्ट चल रहा था. इस दौरान अचानक अचेत होकर गिर गया. इसके बाद आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका निधन हो गया. सिपाही के एक 7 साल की बेटी है. परिवार ने मैलाना जोहड़ के पास खेत में मकान बना रखा है.