झुंझुनू. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अनिल पालीवाल मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आए और उन्होंने आते ही कई थानों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों का 10 साल का सर्विस रिकॉर्ड मांगा.
उन्होंने कहा कि पपला गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अंतरराज्य अभियान चला रखा है और हमारे कई अधिकारियों ने वहीं पर कैंप कर रखा है और उसको जल्दी ही धर लेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिला हरियाणा के बोर्ड से जुड़ा हुआ है और इसलिए यहां के क्राइम को काबू में रखने के लिए कुछ विशेष प्रकार के संसाधनों की जरूरत पड़ती है इसकी जिला पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट ली जा रही है. ताकि वे साधर मुहैया करवाकर यहां के अपराधियों के हरियाणा सहित एनसीआर में एक दूसरे स्थान पर जाने को रोक सकें.
पढ़ेंः कांग्रेस के आगामी प्रदर्शन के लिए झुंझुनू से दिल्ली जाएंगे 7 हजार कार्यकर्ता
दो दिन का है कार्यक्रम
इसके अलावा उन्होंने एसपी ऑफिस, सीओ सिटी और सदर थाने का भी निरीक्षण किया, वहीं बुधवार सुबह पुलिस लाइन में परेड में शामिल होगे. उसके बाद क्राइम मीटिंग सीएलजी सदस्यों से संपर्क सभा करेंगे.