झुंझुनू. शराब के ठेके खुलने के साथ ही अपराध बढ़ने लग गए हैं, तो दूसरी ओर शराब ठेकों में लंबी कमाई के चलते हिस्सेदारी के लिए भी अपराधी गठजोड़ कर रहे हैं. गत दो-तीन दिन में लगातार शराब ठेकों पर फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं. इसमें बगड़ के प्रतापपुरा बस स्टैंड स्थित शराब का ठेका और बुहाना के घरडाना कला में शराब के ठेके के ऊपर फायरिंग हुई. वहीं ठेकेदारों को धमकाने के लिए झुंझुनू के बकरा गांव और मुकुंदगढ़ के राणासर गांव में भी फायरिंग की गई.
दहशत फैलाने से जुड़ा हुआ है मामला
बताया जा रहा है कि बदमाश शराब के ठेकों में हिस्सेदारी और हफ्ता चाहते थे. ऐसे में दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की गई. यह बदमाश बिना नंबर की गाड़ी में आए थे. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बगड के प्रतापपुरा मठ स्टैंड पर शराब के ठेके पर फायरिंग की दुकानदार को धमकाया और दुकान के बाहर रखी शराब की बोतलों को तोड़ दिया. इसके बाद सदर थाना इलाके के बाकरा और मुकुंदगढ़ के राणासर में भी फायर किया.
ये पढ़ें: झुंझुनू में कंटेनर में जा घुसी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 की मौत
यहां भी हो चुकी है फायरिंग
वहीं 1 दिन पहले सिंघाना थाना इलाके के घरडाना कला गांव में बदमाशों ने फायरिंग की और दुकान से 12 पेटी शराब और डेढ़ लाख रुपए ले गए थे. वहां बदमाशों ने संचालक से दुकान चलाने के लिए 10 लाख रुपए भी मांगे. 2 दिन पहले भी एक ठेके पर इसी तरह की फायरिंग हो चुकी है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन में कुछ राहत देने के लिए 4 मई को ही शराब के ठेके खुले हैं. उनके खुलते इस तरह की वारदातें शुरू हो गई है. सूचना के बाद सभी जगह पर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पहुंची और जांच शुरू की पुलिस को इन जगहों से खाली कारतूस मिले हैं. प्रारंभिक तौर पर सामने है कि इस पूरे मामले में किसी एक ही गैंग का हाथ हो सकता है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.