झुंझुनू. जिले में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य में छूट के कारण ईंटों और अन्य निर्माण सामग्री को लाने-ले जाने का कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार को ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की कंटेनर से भिंड़त हो गई. जिसमें एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई.
पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शहर के मंडेला रोड पर कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई है. जिससे कंटेनर पलट गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का अगला हिस्सा कंटेनर चालक के केबिन में जा घुसा. जिससे कंटेनर चालक और उसका साथी खलासी केबिन में बुरी तरह फंस गए. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों को निकलवाने की कड़ी मशक्कत की. जिसके बाद क्रेन की सहायता से करीब 2 घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें. बीमारी से परेशान युवक ने 200 फीट गहरी खदान में कूदकर दी जान
शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि सोयाबीन से भरा कंटेनर मंडेला की ओर जा रहा था. सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में लूणा निवासी राजवीर पुत्र रघुवीर मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही नांद हमीरवास निवासी रोहित सिंह और बिसाऊ के निवासी मोहनलाल घायल हो गए.
गैस कटर से काटना पड़ा
कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्रॉली आपस में इस तरह से एक दूसरे में घुस गए थे कि गैस कटर से काटकर ट्रॉली को बाहर निकाला गया. वहीं क्रेन की मदद से कंटेनर को सीधा किया गया. हादसे के दौरान लोगों की भी भीड़ लग गई लेकिन उन लोगों ने ट्रॉली को कंटेनर से निकालने में मदद की.